TRENDING TAGS :
IGNOU 2018: जनवरी सत्र में दाखिला के लिए आवेदन शुरू, दिसंबर तक करें अप्लाई
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में शैक्षणिक सत्र जनवरी 2018 में दाखिला विंडो मंगलवार से ओपन होने जा रही है। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का मौका 31 दिसंबर तक उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि इग्नू पहली बार पोस्ट ग्रेजुएशन में तीन नए डिप्लोमा कोर्स ऑनलाइन मोड में शुरू कर रहा है। जबकि पांच अन्य डिप्लोमा कोर्स ऑफलाइन में शुरू होंगे।
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में शैक्षणिक सत्र जनवरी 2018 में दाखिला विंडो मंगलवार से ओपन होने जा रही है। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का मौका 31 दिसंबर तक उपलब्ध होगा।
खास बात यह है कि इग्नू पहली बार पोस्ट ग्रेजुएशन में तीन नए डिप्लोमा कोर्स ऑनलाइन मोड में शुरू कर रहा है। जबकि पांच अन्य डिप्लोमा कोर्स ऑफलाइन में शुरू होंगे। इग्नू प्रबंधन के अनुसार, जनवरी सत्र से 8 नए डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू हो रहे हैं, जिसमें 3 डिप्लोमा कोर्स ऑनलाइन मोड और 5 कोर्स ऑफलाइन से शुरू होंगे।
ये रहें ऑनलाइन-ऑफलाइन कोर्सेज
ऑनलाइन मोड़ से शुरू होने वाले प्रोग्राम में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सस्टैनबिलिटी साइंस, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सोशल साइंस वर्क काउंसलिंग प्रोग्राम शामिल हैं। जबकि पोस्ट ग्रेजुएट स्पेशलाइजेशन डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट स्पेशलाइजेशन डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट स्पेशलाइजेशन डिप्लोमा इन ऑपरेशन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट स्पेशलाइजेशन डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट स्पेशलाइजेशन डिप्लोमा इन फॉइनेंशियल मार्केट प्रैक्टिस प्रोग्राम ऑफलाइन मोड़ से शुरू होगा।
करीब 150 कोर्सेज शामिल
इग्नू प्रबंधन के मुताबिक, इसके अलावा ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट से संबंधित करीब डेढ़ सौ प्रोग्राम के लिए दाखिला विंडो ओपन होने जा रही है। इसमें साइंसेस, सोशल साइंस, ह्यूमनाइटिज, कंप्यूटर साइंस, हेल्थ साइंस, एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट, एजुकेशन, सोशल वर्क, पर्यटन, लॉ, परफॉर्मिंग एंड विजुअल ऑर्ट्स, इंटर एंड ट्रांसडिस्प्लेनरी स्टडीज, ट्रांसलेशन, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एक्सटेंशन एंड डेपलपमेंट स्टडीज, फॉरेन लैंग्वेज, जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज व वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग आदि के प्रोग्राम मुख्य रूप से शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां आएं
छात्रों को आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के जरिए भरने का मौका मिलेगा। छात्र नेटबैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड से अपनी दाखिला फीस जमा करवा सकते हैं। छात्र अधिक जानकारी के लिए www.ignou.ac.in और onlineadmission.ignou.ac.in और www.ignou.ac.in पर भी लॉगिन कर सकते हैं।