×

IGNOU: B.Ed में एडमिशन के लिए करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

Shivakant Shukla
Published on: 22 Oct 2018 8:23 AM GMT
IGNOU: B.Ed में एडमिशन के लिए करें आवेदन, ये है लास्ट डेट
X

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2019 सेशन के दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं। छात्र इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें— IGNOU: टर्म एंड एग्‍जाम के ल‍िए रजिस्‍ट्रेशन शुरू, ये है जरूरी जानकारी

बता दें कि इग्नू के इस पाठ्यक्रम में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन होगा। ये एंट्रेंस टेस्ट दिसंबर महीने में आयोजित किया जाएगा। इसमें सफल होने वाले छात्रों का ही बीएड में दाखिला होगा। लिखित परीक्षा की तारीख भी जल्द घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें— कैदियों को अच्छा इंसान बनाने के लिए IGNOU ने शुरू किया ये कोर्स

बीएड पाठयक्रम हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में संचालित होगा। पाठयक्रम में दाखिला लेने के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कला, विज्ञान, वाणिज्य की स्नातक और परास्नातक परीक्षा में 50 फीसदी या बीटेक परीक्षा में 55 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। वह एडमिशन ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें— IGNOU ने लांच किया पीजी सर्टिफिकेट कोर्स, मिलेगें रोजगार के अवसर, ये है पूरी डिटेल

साथ ही, प्राथमिक शिक्षण के लिए प्रशिक्षण प्राप्त और एनसीटीई से अधिकृत संस्थान से शिक्षक शिक्षण कार्यक्रम पूरा कर चुके अभ्यर्थी भी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इग्नू से बीएड करने की फीस 50 हजार रुपए निर्धारित किया गया है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story