×

इग्नू फिर शुरू करेगा PHD और MPHIL कोर्स, जनवरी 2017 से करें आवेदन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) अगले सेशन से पीएचडी और एमफिल प्रोग्राम फिर से शुरू करने जा रहा है। गौरतलब है कि सात साल पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के हस्तक्षेप पर यूजीसी ने पीएचडी कराने पर रोक लगा दी थी, जिसे अब हटा लिया गया है।

priyankajoshi
Published on: 3 Sept 2016 9:01 PM IST
इग्नू फिर शुरू करेगा PHD और MPHIL कोर्स, जनवरी 2017 से करें आवेदन
X

लखनऊ : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) अगले सेशन से पीएचडी और एमफिल प्रोग्राम फिर से शुरू करने जा रहा है। गौरतलब है कि सात साल पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के हस्तक्षेप पर यूजीसी ने पीएचडी कराने पर रोक लगा दी थी, जिसे अब हटा लिया गया है।

ये भी पढ़ें... LU में चलाए जाएंगे पेट्रोलियम कोर्सेज, खुलेंगे रोजगार के रास्ते

आवेदन अगले सेशन से होंगे शुरू

-पीएचडी के आवेदन अगले साल जनवरी से शुरू होंगे।

-इग्नू 44 सब्जेक्ट्स में पीएचडी कराएगा।

ये भी पढ़ें... NABARD में 85 पदों के लिए वैकेंसी, 20 सितंबर तक करें अप्लाई

-कैंडिडेट्स को इग्नू के शिक्षकों में से ही गाइड नियुक्त किए जाएंगे।

-यदि स्टूडेंट्स किसी इंटरडिसिप्लिनेरी विषय में रिसर्च करना चाहता है और उसका शिक्षक इग्नू में नहीं है तो इसके लिए दूसरे संस्थान का शिक्षक भी गाइड बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें... AKTU छात्रों के लिए रोजगार के मौके, नवंबर में करेगा रोजगार मेले का आयोजन

-इसके लिए इग्नू की रिसर्च काउंसिल में गाइड की योग्यता का प्रमाण पत्र जमा किया जाएगा।

-इसमें दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर का एंट्रेंस एग्जाम होगा, जिसमें क्वालिफाई कर इंटरव्यू देना होगा।

-हर 6 महीने पर इग्नू की रिसर्च काउंसिल यह भी देखेगी कि शोधार्थी ने कितना काम किया। अगर काम अच्छा ना हुआ तो शोधार्थी और गाइड को चेतावनी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें... BHU IMS में निकली भर्तियां, अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 सितंबर



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story