TRENDING TAGS :
IGNOU TEE EXAM: इग्नू दिसंबर TEE पारीक्षा परिणाम हुआ जारी, यहां से चेक करें रिजल्ट
IGNOU TEE December: Ignou दिसंबर 2024 Tee परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है कैंडिडेट्स अधिकृत website से देख सकते हैं
IGNOU TEE Result: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा दिसंबर सत्र के लिए टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) का परीक्षा परिणाम अनाउंस कर दिया गया है, जो भी कैंडिडेट्स इग्नू टीईई दिसंबर 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अधिकृत वेबसाइट (ignou.ac.in) के जरिए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं और संबंधित ग्रेड कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम के लिए कैंडिडेट्स को पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी। इग्नू वर्ष में दो बार टर्म एंड एग्जाम संचालित करता है
इग्नू ग्रेड कार्ड डिटेल्स
कैंडिडेट्स टर्म एंड रिजल्ट इग्नू ग्रेड कार्ड भी देख सकते हैं। इग्नू दिसंबर 2024 का रिजल्ट और ग्रेड कार्ड में कैंडिडेट्स का नाम, नामांकन आईडी, प्राप्त अधिकतम अंक, कुल अंक और एग्जाम में हासिल की गयी रैंक से संबंधित डिटेल दी हुई होती है
इग्नू दिसंबर TEE परीक्षा हुई थी इस दिन
इग्नू परीक्षा जो भी कैंडिडेट्स पास करेंगे उन्हें सेमेस्टर अनुसार आगे के course की अन्य प्रक्रिया पूरी की जाएगी । इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा 2 दिसंबर से 9 जनवरी तक संचालित हुई थी।
इग्नू दिसंबर टीईई एडमिट कार्ड 2024 विश्वविद्यालय द्वारा 12 नवंबर को अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गयी थी ।
इग्नू टीईई प्रक्षा से संदर्भ है यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के संबंधित कैंडिडेट्स के लिए आयोजित टर्म एंड एग्जामिनेशन. इग्नू टर्म-एंड एग्जामिनेशन ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए हैं। एग्जाम में जो भी कैंडिडेट्स शामिल हुए थे उन्हें 200 रुपये आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के तौर पर देने होते हैं ।
IGNOU क्या है
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय. यह भारत का एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. यह दूरस्थ शिक्षा का एक प्रमुख संस्थान है. इग्नू में डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफ़िकेट, और अवेयरनेस प्रोग्राम जैसे कोर्स कराए जाते हैं.
इग्नू के रोचक तथ्य
इग्नू में कोर्स करने के लिए किसी खास उम्र सीमा की ज़रूरत नहीं होती.
इग्नू में कोर्स करने के लिए, इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इग्नू को यूसीजी से मान्यता मिली है.
इग्नू में पढ़ने के लिए, छात्रों को दूरस्थ शिक्षा मोड का विकल्प चुनना होता है.
इग्नू में पढ़ने के लिए, छात्रों को घर बैठे ही कोर्स करने का मौका मिलता है.
इग्नू में पढ़ने के लिए, छात्रों को किसी तरह का टाइम टेबल या क्लास अटेंडेंस की ज़रूरत नहीं होती