TRENDING TAGS :
इग्नू: B.Ed समेत 3 कोर्स की प्रवेश परीक्षा 24 सितंबर को, जानिए कहां होगा सेंटर
लखनऊ: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के मैनेजमेंट, बीएड, एमबीए एवं बीएससी (नर्सिग) कार्यक्रमों में जनवरी, 2018 में शुरू होने वाले सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं 24 सितंबर को आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें...लखनऊ: CAT परीक्षा की तिथि बढ़ी, 25 सितंबर शाम 5 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश में ये परीक्षाएं लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अधीनस्थ इग्नू अध्ययन लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कालेज (केंद्र 2720) में आयोजित की जाएंगी। इस प्रवेश परीक्षा में इग्नू के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत 766 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि मैनेजमेंट, बीएड एवं बीएससी नर्सिग प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसमें बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और बीएससी (नर्सिग) प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें...सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, जानिए नई तारीखें
उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को एसएमएस द्वारा सूचित किया गया है कि वे अपना प्रवेशपत्र इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। बीएड और बीएससी (नर्सिग) प्रवेश परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र पर अपना नवीनतम फोटो चिपकाकर किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराना होगा।
--आईएएनएस