×

IGNOU ADMISSION: इग्नू ने बढ़ाई यूजी,पीजी कोर्स में प्रवेश की तिथि, पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू

ignou admission last date: पहले इग्नू में प्रवेश की तिथि 31 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 14 अगस्त 2024 कर दिया गया है .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 3 Aug 2024 7:55 PM IST
IGNOU ADMISSION: इग्नू ने बढ़ाई यूजी,पीजी कोर्स में प्रवेश की तिथि, पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू
X

IGNOU ADMISSION LAST DATE EXTEND: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से जुलाई सेशन के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही हैI इग्नू के माध्यम से यूजी, पीजी और पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.अभी तक ये एडमिशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी, लेकिन अभ्यर्थियों की एडमिशन से संबंधित इंट्रेस्ट को देखते हुए प्रवेश तिथि 14 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गयी हैI

वर्तमान स्टूडेंट्स को करना होगा पुनः पंजीकरण

कैंडिडेट इग्नू द्वारा एडमिशन के लिए बढ़ी तारीख तक विभिन्न यूजी पीजी और डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनरोल कर सकते हैं लेकिन निर्देशानुसार जो वर्तमान छात्र छात्राएं हैं उनको अपने अगले सेमेस्टर या शैक्षिक वर्ष के लिए पुनः पंजीकरणकरना होगा I ये प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से पूरी की जा सकती है .

इग्नू द्वारा जारी निर्देश

विश्वविद्यालय के द्वारा जारी घोषणा में उल्लेख है यदि अभ्यर्थियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में दिक्क्त होती है, तो वे अपने स्थानीय इग्नू केंद्र से संपर्क करके खाता लॉगिन अकाउंट रीसेट कर सकते हैं और इसके साथ ही ईमेल आईडी और निजी शैक्षिक संबंधी जानकारी देकर विभाग से इसमें सुधार करा सकते हैं।

ये डाक्यूमेंट्स लगाने हैं जरूरी

आवेदन के समय जो जरूरी दस्तावेज लगेंगे उनमें पासपोर्ट साइज फोटो , स्कैन किया हुआ साइन शैक्षिक दस्तावेज, अनुभव प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र यदि जरूरी है तो ये सभी डाक्यूमेंट्स तैयार कर लें . इग्नू की तरफ से ये सभी प्रस्तावित अनिवार्य प्रमाण हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story