×

इग्नू : SC-ST छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा, दाखिले की लास्ट डेट 17 AUG

By
Published on: 3 Aug 2016 1:47 PM IST
इग्नू : SC-ST छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा, दाखिले की लास्ट डेट 17 AUG
X

मेरठ : इस बार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) एससी और एसटी के छात्रों को मुफ्त पढ़ने का मौका दिया है। इग्नू के विभिन्न विषयों में एडमिशन लेने की लास्ट डेट 17 अगस्त है।

इग्नू में एससी और एसटी छात्रों को मौका

-इग्नू एससी और एसटी के स्टूडेंट्स को बीसीए में मुफ्त दाखिला दे रहा है।

-इसमें पाठ्य सामग्री का खर्च भी केंद्र सरकार की ओर से मिलेगा।

-एक ओर ग्रेजुएशन के दाखिले के लिए छात्रों में मारामारी मची हुई है।

-बता दें कि इग्नू से बीसीए की फीस केवल 5000 रुपए है।

-एमसीए की फीस केवल 9000 रुपए है।

-वहीं क्षेत्रीय निदेशक डॉ एसएस जैना के मुताबिक दाखिले शुरु हो चुके है।



Next Story