TRENDING TAGS :
इग्नू से पूरा कर सकते हैं हायर एजुकेशन का सपना, आवेदन शुरू
अगर आप हायर एजुकेशन सपना देखते हैं और वह किसी कारण पूरा नहीं हो पता है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। जो लोग घर पर रहकर या फिर नौकरी में रहकर पीजी या दूसरे कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए इग्नू एक बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवॢसटी यानी इग्नू डिस्टेंस लॄनग कोर्स कराता है। यह दुनिया में डिस्टेंस लॄनग की सबसे बड़ी यूनिवॢसटीज में से एक है। इग्नू के नए सत्र में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत इग्नू की ओर से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बैचलर्स प्रिपरेटरी डिप्लोमा, पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा और सॢटफिकेट प्रोग्राम के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018 के लिए मंगवाए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन या फिर नजदीकी रीजनल सेंटर से आवेदन फॉर्म लेकर भरकर जमा करवा सकते हैं। बता दें कि सभी कोर्सेज का नया एकेडमिक सेशन जुलाई 2018 में शुरू होगा।
वेबसाइट पर देखें पूरी जानकारी
इग्नू का फॉर्म भरना भी काफी आसान होता है। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर सम्बधित प्रोग्राम टेब पर क्लिक करना होगा और इच्छित प्रोग्राम को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद सावधानीपूर्वक प्रोग्राम की डिटेल्स पढऩी होंगी, जिसमें इलेजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस डिटेल्स, प्रोग्राम की अवधि आदि चीजें शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें कॉमन प्रोस्पेक्टस 2017-18 भी डाउनलोड करना होगा और यूनिवॢसटी के रूल्स (सेक्शन 06) सावधानी पूर्वक पढऩे होंगे। आवेदक सेक्शन 1, 7, 8, 12,13 भी पढ़ सकते हैं। हालांकि सभी आवेदक याद रखें कि जब भी वह यूजर नेम चुनें, यह 8 से 16 करेक्टर के बीच होना चाहिए। उनका पासवर्ड भी अल्फान्यूमेरिक होना चाहिए और 8 से 16 करेक्टर के बीच होना चाहिए। जरूरी जानकारी भरने के बाद आवेदकों को सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ लें।
कुछ में होते हैं एंट्रेंस टेस्ट
इसके अधिकतर कोर्स में सीधे दाखिला मिल जाता है, लेकिन कुछ कोर्स में टेस्ट के माध्यम से दाखिला मिल जाता है। बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम और सभी सॢटफिकेट प्रोग्राम (सॢटफिकेट इन रूरल सर्जरी (सीआरएस) और सॢटफिकेट इन टीचिंग ऑफ प्राइमरी स्कूल मैथेमेटिक्स (सीटीपीएम) को छोडक़र साल भर वॉक-इन-एडमिशंस होते हैं। इसलिए आवेदक साल में कभी भी एडमिशन ले सकते हैं। मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए एंट्रेस टेस्ट साल में दो बार आयोजित किए जाते हैं। पहला फरवरी के पहले रविवार को और दूसरा अगस्त के पहले रविवार को आयोजित होता है। बीएड (बैचलर इन एजुकेशन), एमबीए, पीएचडी आदि में प्रवेश नेशनल लेवल एंट्रेस टेस्ट के जरिए होता है।
हर कोर्स की अलग योग्यता
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवॢसटी से अलग-अलग कोर्स करने की योग्यता भी अलग-अलग है और उनकी अवधि भी अलग-अलग है। उदाहरण के तौर पर मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए जरूरी है कि इच्छुक व योग्य आवेदकों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवॢसटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई हो। इसके साथ ही कुछ सब्जेक्ट्स में सम्बधित विषय भी जरुरी है। यूनिवॢसटी के अन्य कोर्सेज के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट देख सकते हैं।