TRENDING TAGS :
IGNOU June TEE admit Card 2022: इग्नू ने जारी किया टर्म एंड एग्जाम का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
IGNOU June TEE Admit Card 2022: इग्नू ने जून एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना एनरोलमेंट नंबर और प्रोग्राम दर्ज कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
IGNOU June TEE admit Card 2022 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) या इग्नू (IGNOU) ने टर्म एंड एग्जामिनेशन (Term End Examination) यानी TEE के लिए एडमिट कार्ड (IGNOU June TEE admit Card 2022) जारी कर दिया है। अतः जो कोई भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वो जल्द से जल्द इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट (Ignou Official Website) ignou.ac.in पर विजिट करें।
कैंडिडेट इसी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड (IGNOU Admit Card Download) कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के लिए अभ्यर्थियों को अपना एनरोलमेंट नंबर (Enrollment Number) और प्रोग्राम दर्ज करना होगा। बता दें कि, इग्नू टर्म एंड की परीक्षा 22 जुलाई से 05 सितंबर 2022 तक आयोजित होगी।
IGNOU June TEE Admit Card 2022 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड :
- सबसे पहले, अभ्यर्थी इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।
- अब, आपको होम पेज पर IGNOU June TEE Admit Card 2022 का लिंक दिखेगा जिस पर क्लिक करें।
- अब, आपके सामने एक नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- अब, लॉग इन करने के लिए आपको अपना एनरोलमेंट नंबर और प्रोग्राम दर्ज करना होगा।
- अब, लॉग इन करने के बाद इग्नू जून टीईई 2022 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब, आप एडमिट कार्ड को देख लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के लिए कॉपी का एक प्रिंट आउट ले लें।
IGNOU June TEE से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- इग्नू जून एग्जाम (IGNOU June Exam) टाइम टेबल के अनुसार, परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी।
- पहले शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
- दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगी।
- कोरोना महामारी के मद्देनजर अंतिम मिनट में परीक्षा केंद्र को बदला भी जा सकता है।
- इसके लिए IGNOU सभी जरूरी इंतजाम करेगा। "
- अगर, छात्रों कोई किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वो रीजनल सेंटर (Regional Center) से सलाह ले सकते हैं।