Ignou Admission: IGNOU के ONLINE कोर्स में अब 20 सितम्बर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 11 Sep 2024 10:25 AM GMT (Updated on: 11 Sep 2024 10:27 AM GMT)
Ignou Admission: IGNOU के ONLINE कोर्स में अब 20 सितम्बर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन की प्रक्रिया
X

IGNOU ADMISSION 2024: इग्नू IGNOU द्वारा ONLINE और ODL प्रोग्राम में नए प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ा दी गयी है। पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गयी थीI जो भी अभ्यर्थी इस प्रोगाम में आवेदन करना चाहते हैं वे इग्नू की अधिकृत वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं I

ईमेल रखें अपडेट

IGNOU जुलाई 2024 अभ्यर्थी को अपने नाम सहित अन्य विवरण दर्ज करना अनिवार्य है I कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड ईमेल ID का उपयोग करके IGNOU प्रवेश पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को सक्रीय EMAIL ID उपयोग करने का निर्देश दिया गया है I आवेदन की ये समय सीमा सिर्फ ODL प्रोग्राम के लिए बढ़ाई गयी है बाकि सेमेस्टर संबंधी परीक्षा के लिए सत्र सीमा तय नहीं की गयी है I जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक प्रवेश के लिए आवेदन नहीं किया है वो समय रहते जल्द से जल्द कर दें

सोशल मीडिया X पर जारी की गयी विज्ञप्ति

IGNOU ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जुलाई, 2024 के लिए अंतिम तिथि का विस्तार जुलाई, 2024 के लिए ओडीएल/ ऑनलाइन प्रस्तुत किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के संबंध में 20 सितंबर, 2024 तक नया प्रवेश लेने के संदर्भ में विचार किया है I अभ्यर्थी ODL पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in और ऑनलाइन कोर्स के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर अंतिम तिथि या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं I

आवेदन का तरीका

IGNOU की अधिकृत वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर विजिट करें । उसके बाद ‘नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें’ पर जाएंI रजिस्ट्रेशन करें , ईमेल अड्रेस लिखें , 8 से 16 अक्षरों के बीच शब्द संख्या वाला अल्फ़ान्यूमेरिक से संबंधित पासवर्ड क्रिएट करें । 10 अंकों का मोबाइल नम्बर दें उसके बाद शुल्क का भुगतान करके अपना आवेदन पूर्ण करें

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story