×

IGNOU TEE DECEMBER 2024: IGNOU ने दिसंबर TEE परीक्षा तिथियां की जारी, अक्टूबर में भरे जाएंगे फॉर्म

इग्नू दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा के लिए आवेदन अक्टूबर में होंगे और ये परीक्षा 2 दिसंबर 2024 से शुरू होंगी. IGNOU ने जुलाई प्रवेश 2024 के लिए रजिस्ट्रशन की तिथि एक बार पुनः बढ़ा दी है.

Garima Shukla
Published on: 4 Sept 2024 5:44 PM IST
IGNOU TEE DECEMBER 2024: IGNOU ने दिसंबर TEE परीक्षा तिथियां की जारी, अक्टूबर में भरे जाएंगे फॉर्म
X

IGNOU December TEE Exam 2024: IGNOU "इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय" ने हाल ही में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया की संभावित तिथियां जारी की हैं I इस निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार इग्नू दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा के लिए आवेदन अक्टूबर में होंगे और ये परीक्षा 2 दिसंबर 2024 से शुरू होंगी, जो अगले साल 10 जनवरी 2025 तक संचालित रहेंगी I

IGNOUदिसंबर TEE दो शिफ्ट्स में होंगे एग्जाम

इग्नू TEE दिसंबर परीक्षा 2024 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स दिसंबर 2024 की टर्म एंड परीक्षा में समिल्लित होने जा रहे हैं, वे दिसंबर TEE परीक्षा की डेटशीट विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए इग्नू के ब्रोशर से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं I

इग्नू दिसंबर 2024 टीईई महत्वपूर्ण संभावित तिथियां
दिसंबर टीईई 2024 आवेदन शुरू होने की तिथि, अक्टूबर, 2024
दिसंबर टीईई 2024 आवेदन समाप्त होने की तिथि, नवंबर, 2024
दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा शुल्क समाप्त होने की तिथि, नवंबर, 2024
इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा शुरू होने की तिथि, दिसंबर 02, 2024
इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा समाप्त होने की तिथि, जनवरी 10, 2024
इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परिणाम तिथि : मार्च, 2025

इग्नू दिसंबर 2024 TEE परीक्षा फॉर्म

इग्नू द्वारा दिसंबर 2024 जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टर्म-एंड परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु लिए लिंक उपलब्ध करेगा. अभ्यर्थी निर्देशानुसार दिसंबर TEE परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिड्ट्स इग्नू की अधिकृत नोटिफिकेशन के लिए अपडेट लेते रहेI

इग्नू जुलाई प्रवेश 2024

IGNOU ने जुलाई प्रवेश 2024 के लिए रजिस्ट्रशन की तिथि एक बार पुनः बढ़ा दी है. जिन अभ्यर्थियों ने अब तक ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कार्यकर्म के लिए नए प्रवेश के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 10 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story