×

IGNOU JUNE TEE Result 2024: IGNOU ने जून सत्र के परीक्षा परिणाम किए जारी, जानें कितने प्रतिशत अंक पास होने के लिए जरुरी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय , IGNOU वर्ष में दो बार, दिसंबर और जून सत्र में परीक्षा आयोजित करता हैं ये एग्जाम अवधि सभी पाठ्यक्रमों के लिए समान है, इग्नू टर्म जून परीक्षा परिणाम 2024 आधिकारिक पोर्टल पर परिणाम जारी किए गए हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 24 Aug 2024 12:36 PM IST
IGNOU JUNE TEE Result 2024: IGNOU ने जून सत्र के परीक्षा परिणाम किए जारी, जानें कितने प्रतिशत अंक पास होने के लिए जरुरी
X

IGNOU June TEE Result 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, IGNOUद्वारा टर्म एंड एग्जामिनेशन जून सत्र 2024 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जो कैंडिडेट्स स्नातक UG, स्नातकोत्तर PG और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए इस बार की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे परीक्षार्थी ignou.ac.in से अपने परीक्षा परिणाम चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

7 जून से शुरू होकर 15 जुलाई तक हुए थी परीक्षा

IGNOU (इग्नू) जून टीईई 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जून में 15 जुलाई 2014 के मध्य दो शिफ्ट में सम्पन्न किया गया था। IGNOU के इस टर्म एग्जामिनेशन ने बड़ी संख्या में अभियर्थियों ने हिस्सा लिया था I जिन भी कैंडिडेट्स ने IGNOU JUNE TERM 2024 का एग्जाम दिया था उन्हें परिणाम चेक करने के लिए अपनी LOGIN ID और PASSWORD की आवश्यकता होगीI

परीक्षा में पास होने के लिए उत्तीर्ण अंक का क्राइटेरिया

परीक्षार्थियों को IGNOU JUNE 2024 TERM EXAMINATION में उत्तीर्ण होने के लिए थ्योरी पेपर में न्यूनतम 40% अंक अनिवार्य हैं। असाइनमेंट में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम से संबंधित प्रोजेक्ट में न्यूनतम 40% अंक होने जरूरी हैं । समस्त उत्तीर्ण मानदंड के अनुसार थ्योरी और असाइनमेंट में मिलाकर 40 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है

जांचे परीक्षा परिणाम में उल्लिखित विवरण

कैंडिडेट्स एक बार एग्जामिनेशन रिजल्ट डाउनलोड करने से पहले अवश्य चेक आकर लें I परिणाम में नामांकन संख्या, प्रोग्राम कोड, कार्यक्रम का नाम, पाठ्यक्रम विषय कोड, विषय नांम, क्रेडिट, श्रेणी, परिणाम स्थिति, कुल मार्क अधिकतम अंक परिणाम दिनांक की जांच करें कोई त्रुटि या कोई जानकारी अधूरी हैं तो संबंधित विभाग या हेल्पलाइन से सम्पर्क कर सकते हैंI

पुनर्मूल्यांकन के लिए 40 दिन बाद शुरू होगी प्रक्रिया

इग्नू टीईई परिणाम 2024 के लिए पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के 40 दिन बाद तक संचालित रहेगी। ऐसे में जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे शिकायत दर्ज विकल्प के जरिये अपनी आपत्ति जाहिर कर सकते हैं I कैंडिडेट परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें JUNE TERM एग्जामिनेशन रिजल्ट

कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। इसके बाद दिए गए 'छात्र सहायता' विकल्प का चयन करें, परिणाम पर जाए और टर्म एग्जामिनेशन बटन पर क्लिक करें , अपनी परीक्षा चुनें और दिए गए विकल्प परअपना नामांकन नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब कैंडिडेट्स को परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story