×

IGNOU ADMISSION 2025: इग्नू ने शुरू किया "BAMSME " कोर्स, एंटरप्रेन्योर बनने का मिलेगा प्रशिक्षण

IGNOU ADMISSION 2025: इग्नू में BAMSME नाम से नया कोर्स शुरू किया गया है कैंडिडेट्स में बिजनेस संबंधित स्किल विकसित करने के लिए इस प्रोग्राम की शुरुवात की गयी है

Garima Shukla
Published on: 10 Jan 2025 8:01 PM IST (Updated on: 10 Jan 2025 8:02 PM IST)
IGNOU ADMISSION 2025: इग्नू ने शुरू किया  BAMSME  कोर्स, एंटरप्रेन्योर बनने का मिलेगा प्रशिक्षण
X

IGNOU ADMISSION: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू द्वारा जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं IGNOU द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में बीए BAMSME, इस कोर्स का संचालन शुरू किया गया है. इस कोर्स के तहत बिजनेस शुरू करने के इच्छुक कैंडिडेट्स में इम्पोर्टेन्ट स्किल्स विकसित करना इसका मुख्य उदेश्य है.

जानें योग्यता मानक

बीए NSME कोर्स के तहत प्रवेश की प्रक्रिया जनवरी 2025 से सत्र से शुरू हो रहा है. यदि इस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो अभ्यर्थी को 12वीं पास होना जरूरी है. आधिकारिक सूचना के अनुसार ये कोर्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) पद्धति के तहत पढ़ाया जााएगा. इस कोर्स की भाषा अंग्रेजी है.

इग्नू द्वारा जारी अधिकृत स्टेटमेंट में वर्णित है कि यह कोर्स किसी नए उद्योग या उदयम को शुरू करने से पहले जरूरी मैनेजमेंट, इंटरपर्सनल और लीडरशिप स्किल विकसित करने पर केंद्रित है.

क्या है कोर्स की अवधि

इग्नू द्वारा संचालित बीए एमएसएमई कोर्स तीन वर्ष का है. इस कोर्स को अधिकतम 6 वर्ष की अवधि तक पूरा किया जा सकता है. यानि यदि तीन साल तक इसे पूरा नहीं क़र सके हैं तो कोर्स की समयावधि को अग्रसारित भी किया जा सकता है.

बीए एमएसएमई कोर्स का शुल्क

बीए एमएसएमई कोर्स की फीस प्रति वर्ष 5,100 रुपये है, यानि तीन साल की इसका शुल्क 15300 रुपये तक तय है.

इग्नू में इस तिथि तक होगा प्रवेश

तकइग्नू के जनवरी 2025 सत्र में यदि दाखिला चाहते हैं तो 31 जनवरी तक अप्लाई कर दें. इग्नू के विभिन्न कोर्स जिसमें अंडरग्रेजुएट, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और पीएचडी कोर्स के लिए दाखिला लिया जा सकता है. एडमिशन लेने के लिए इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट किया जा सकता है.

कितने कोर्स इग्नू में होते हैं संचालित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में 300 से ज़्यादा पाठ्यक्रम हैं. इनमें स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, और प्रमाणपत्र स्तर के कोर्स शामिल हैं. इग्नू में कई नए कोर्स भी शुरू किए गए हैं.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story