×

आईआईआईटी नागपुर से कर सकते हैं पीएचडी

raghvendra
Published on: 31 Aug 2018 6:34 PM IST
आईआईआईटी नागपुर से कर सकते हैं पीएचडी
X

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नागपुर (आईआईआईटी) ने हाल में ही इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) और कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) में पीएचडी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें एविओनिक्स, सिविओनिक्स, सिग्नल प्रोसेसिंग, मशीन लर्निंग, डाटा माइनिंग, बायोमेडिकल सिग्नल प्रोसेसिंग जैसे विषयों को शामिल किया गया है। यह प्रोग्राम विश्वेश्वराय पीएचडी स्कीम के तहत आता है जिसमें इस प्रोग्राम के पूरे होते ही कैंडिडेट को ढाई लाख रुपए एक बार के इंसेंटिव के रूप में मिलेंगे। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितम्बर, 2018 निर्धारित की है।

अनिवार्य योग्यता: इस प्रोग्राम में आवेदन के लिए इंजीनियरिंग /टेक्नोलॉजी विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स व मास्टर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा सीएसई/ईसीई/ आईटी और एलाइड फील्ड्स में कम से कम पांच वर्षीय कार्यानुभव होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन और चयन प्रक्रिया: इसके लिए आवेदक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद भरकर व सत्यापित दस्तावेज और डीडी संलग्न कर बताए गए पते पर भेज सकते हैं। लिखित परीक्षा, गेट स्कोर व इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट का चुनाव होगा।



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story