×

IIM CONVOCATION 12 मार्च को, InMobi के फाउंडर होंगे चीफ गेस्ट

Newstrack
Published on: 8 Feb 2016 7:16 PM IST
IIM CONVOCATION 12 मार्च को, InMobi के फाउंडर होंगे चीफ गेस्ट
X

लखनऊ: इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट का कॉन्वोकेशन 12 मार्च को होगा। इसमें InMobi के सीईओ और फाउंडर नवीन तिवारी मुख्य अतिथि होंगे। आईआईएम के मीडिया संपर्क अधिकारी अनुराधा मंजुल ने ये जानकारी दी।

-नवीन बोस्टन में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए कर चुके हैं।

-उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया है।

-वे वर्ल्ड क्लास के संगठनों को बनाने में माहिर हैं।

-उन्होंने मोबाइल एड टेक प्लेटफार्म तैयार किया है।

-InMobi का उपयोग मार्केटर्स अपनी मार्केटिंग को और बेहतर करने के लिए करते हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story