×

IIM लखनऊ में फिर से बढ़ सकती है फीस, बोर्ड ऑफ गवर्नस को भेजा गया प्रस्ताव

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने दो वर्षीय प्रबंधन कोर्सेज की फीस बढ़ाने जा रही है। फीस में 15% की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव संस्थान की ओर से बोर्ड ऑफ गवर्नस को भेजा गया है। अगर परमिशन मिल जाएगी तो इस कोर्स की फीस 14 लाख से बढ़कर 16 लाख रुपए हो जाएगी। इस पर फैसला बोर्ड ऑफ गवर्नस की बैठक में 20 मार्च को होगा।

priyankajoshi
Published on: 7 March 2017 1:04 PM GMT
IIM लखनऊ में फिर से बढ़ सकती है फीस, बोर्ड ऑफ गवर्नस को भेजा गया प्रस्ताव
X

लखनऊ : भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने दो वर्षीय प्रबंधन कोर्सेज की फीस बढ़ाने जा रही है। फीस में 15% की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव संस्थान की ओर से बोर्ड ऑफ गवर्नस को भेजा गया है।

अगर परमिशन मिल जाएगी तो इस कोर्स की फीस 14 लाख से बढ़कर 16 लाख रुपए हो जाएगी। इस पर फैसला बोर्ड ऑफ गवर्नस की बैठक में 20 मार्च को होगा।

पिछले साल भी बढ़ी थी फीस

-यह दूसरा साल है जब फीस बढ़ाई गई है।

-पिछले साल 2016-18 बैच की फीस में करीब 30% की बढ़ोतरी की गई थी।

-जबकि, 2013-15 बैच में यह फीस 10.80 लाख रुपए थी।

विदेशों में पढ़ने का मिलेगा मौका

-नए बैच 2017-19 के छात्रों को आईआईएम लखनऊ विदेशों में जाकर पढ़ने का भी मौका मिलेगा।

-वर्तमान में भी संस्थान में इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम है।

-लेकिन, अतिरिक्त फीस के कारण सभी स्टूडेंट्स इसमें नहीं जा पाते थे।

-इस बार से नई व्यवस्था के अनुसार सभी को मौके दिए जाने का फैसला लिया गया है।

-सबकुछ ठीक रहा है बैच 2017-19 के स्टूडेंंट्स को पीजी डिप्लोमा की जगह एमबीए डिग्री पाने का मौका मिलेगा।

-यह निर्भरता आईआईएम बिल के पास होने पर करता है।

-इस बिल में संस्थाओं की स्वयत्तता पर जोर दिया गया है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story