×

CAT 2017: इस बार IIM लखनऊ आयोजित करेगा एग्‍जाम, ये हैं डिटेल्‍स

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM-L) इस बार कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (CAT) 2017 का आयोजन करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी परीक्षा के जरिए देश के सभी बड़े बी स्‍कूल्‍स में दाखिला दिया जाता है।कई सालों के बाद IIM-L ये परीक्षा ले रहा है। इस परीक्षा के कन्‍वीनर IIM-L के प्रोफेसर नीरज द्विवेदी होंगे।

priyankajoshi
Published on: 29 Jun 2017 8:44 AM GMT
CAT 2017:  इस बार IIM लखनऊ आयोजित करेगा एग्‍जाम, ये हैं डिटेल्‍स
X

नई दिल्ली : इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM-L) इस बार कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (CAT) 2017 का आयोजन करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी परीक्षा के जरिए देश के सभी बड़े बी स्‍कूल्‍स में दाखिला दिया जाता है।कई सालों के बाद IIM-L ये परीक्षा ले रहा है। इस परीक्षा के कन्‍वीनर IIM-L के प्रोफेसर नीरज द्विवेदी होंगे।

बता दें, CAT 2016 के रिजल्‍ट में 20 स्टूडेंट्स ऐसे थे, जिन्‍होंने 100 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए थे। आईआईएम और अन्‍य बी स्‍कूल में दाखिले के लिए होने वाले इस टेस्‍ट के लिए रजिस्‍ट्रेशन पिछले साल कई गुना ज्‍यादा हुए थे।

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

-साल 2016 में इस एंट्रेंस टेस्‍ट के लिए 2,32,434 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। इनमें से 67 प्रतिशत लड़के थे।

-लड़कियों की संख्‍या में एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी।

-इस बार CAT का नोटिफिकेशन जुलाई के चौथे रविवार को जारी होगा

-यह परीक्षा दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story