×

IIMC को जल्द मिल सकता है डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

Shivakant Shukla
Published on: 23 Nov 2018 9:04 AM IST
IIMC को जल्द मिल सकता है डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा
X

नई दिल्ली: देश के शीर्ष जर्नलिज्म इंस्टीट्यूट में से एक भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) को जल्द ही डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल सकता है। इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईएमसी को आशय पत्र भेजा है।

ये भी पढ़ें—SPJMIR से ग्लोबल मैनेजमेंट प्रोग्राम 2019 में प्रवेश के लिए करें आवेदन

बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अगस्त में मंत्रालय से आईआईएमसी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की सिफारिश की थी। हायर एजुकेशन सेक्रटरी आर. सुब्रमण्यन ने कहा, 'डीम्ड यूनिवर्सिटी के दर्जे के संबंध में आईआईएमसी को आशय पत्र जारी किया गया है। इसमें कुछ विसंगतियों के बारे में बताया गया है। इन खामियों को दूर करने के बाद संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जा सकेगा।'

ये भी पढ़ें— कालीकट विश्वविद्यालय से हिंदी में पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए करें आवेदन

गौरतलब है कि देश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों में से एक आईआईएमसी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। इस संस्थान में पत्रकारिता, ऐडवर्टाइजिंग और जन संपर्क में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्सेज चलाए जाते हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story