TRENDING TAGS :
आईआईएस बंगलुरू एक बार फिर ग्लोबल रेंकिंग में इंडिया का टॉप इंस्टीटयूट्
लंदनः द टाइम्स हॉयर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रेंकिंग-2019 ने दुनिया के टॉप इंस्टीटयूट्स की लिस्ट जारी की है। इस बार भी इंडिया का कोई भी इंस्टीटयूट् टॉप-250 में जगह नहीं बना पाया है। इंडिया की ओर से इंडियन इंस्टीटयूट् ऑफ सांइस, बंगलुरू टॉप पर है, वहीं आईआईटी-इंदौर दूसरे स्थान पर है।
बुधवार को जारी रेंकिंग के अनुसार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एक बार फिर टॉप पर है। वहीं कैम्ब्रिज़ दूसरे और स्टैनफोर्ड तीसरे स्थान पर है। मैसाच्यूसैट इंस्टीटयूट् ऑफ टेक्नॉलजी ने अपनी रेंकिंग में एक स्थान का सुधार करके चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
इंडिया टॉप इंस्टीटयूट् में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाला 5वां देश
इंडिया के लिए एक खुशखबरी ये है कि टॉप यूनिवर्सिटीज में उसके इंस्टीटयूट् की संख्या 42 से बढ़कर 49 हो गयी है। टॉप-200 को छोड़ दिया जायें तो इंडिया टॉप इंस्टीटयूट् में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाला 5वां देश बन गया है।
इंडियन इंस्टीटयूट् ऑफ सांइस, बंगलुरू ने टॉप 250-300 के बैंड में जगह बनाई है, वहीं आईआईटी-इंदौर टॉप 400 के अंदर है। आईआईटी- इंदौर ने इस बार आईआईटी- मुंबई को पछाकर दूसरे स्थान पर जगह बनाई है । आईआईटी- मुंबई इस बार तीसरे स्थान पर है। पिछली बार आईआईटी- मुंबई 351-400 के बैंड में था पर इस बार 401-500 के बैंड में है।
आईआईटी-इंदौर के डाइरेक्टर प्रदीप माथुर ने बताया कि विगत कुछ वर्षो से हमनें रिसर्च प्रोज़ेक्ट्स पर काफी ध्यान दिया है,जिसके कारण हमारी रैंकिंग में सुधार हुआ है। टॉप 200 में यूएस के 60, यूके के 29,,जर्मनी के 23, नीदरलैंड के 12 और चीन की 12 यूनिवर्सिटिज् शामिल है।