×

IIT BHU ने 10 पदों पर निकाली वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 मई

Admin
Published on: 25 April 2016 6:31 PM IST
IIT BHU ने 10 पदों पर निकाली वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 मई
X

वाराणसी : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी बीएचयू) ने 10 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगी गई हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 7 मई है।

असिस्टेंट लाइब्रेरियन : 1 पद (सामान्य)

क्वालिफिकेशन : लाइब्रेरी साइंस/ इंफर्मेशन साइंसडॉक्युमेंटेशन साइंस में मास्टर डिग्री या समकक्ष प्रोफेशनल डिग्री न्यूनतम 55% अंक, लाइब्रेरी के कंप्यूटराइजेशन की नॉलेज, नैशनल लेवल टेस्ट क्वालिफाइड (नियमानुसार पूर्व में पीएचडी होने पर नेट/स्लेट/सेट से छूट।

एज लिमिट : अधिकतम 35 साल

जूनियर सुप्रिटेंडेंट : 4 पद (सामान्य 1, ओबीसी 2 और एससी 1)

क्वालिफिकेशन : मास्टर डिग्री और 5 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस या बैचलर डिग्री व 7 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस, ऑफिस प्रॉसीजर्स, रूल्स, कंप्यूटर ऑफिस एप्लीकेशन और सेक्रेटरियल प्रैक्टिसेज की नॉलेज

एज लिमिट : अधिकतम 40 साल

जूनियर सुप्रीटेंडेंट (पब्लिक रिलेशंस) : 1 पद (सामान्य)

क्वालिफिकेशन : पब्लिक रिलेशंस जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री, 5 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस

एज लिमिट : अधिकतम 40 साल

जूनियर टेक्नीशियन (टीचिंग लर्निंग सेल) : 1 पद (सामान्य)

क्वालिफिकेशन : किसी भी डिसीप्लिन में बैचलर डिग्री, कम से कम 2 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन वर्क एक्सपीरियंस।

एज लिमिट : 18 से 35 साल

लाइब्रेरी असिस्टेंट : 3 पद (सामान्य)

क्वालिफिकेशन : लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन साइंस डिग्री या किसी डिसिप्लिन में बैचलर्स डिग्री के साथ लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन साइंस में डिप्लोमा या 2 वर्षीय एमलिब एंड इंफर्मेशन साइंस (इंटीग्रेटेड)।

एज लिमिट : 18 से 35 साल

सिलेक्शन प्रॉसेस : रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू

एप्लीकेशन फीस : असिस्टेंट लाइब्रेरियन

जूनियर सुप्रीटेंडेंट : 500 रुपए, एससी/एसटी/ पीडी कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपए।

जूनियर टेक्निशियन, जूनियर लाइब्रेरी असिसटेंट : 250 रुपए, एससी/ एसटी/ पीडी कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए।

ऐसे करें अप्लाई :

-वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देंखे। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन के स्टेप्स फॉलों करें।

-ऑनलाइन फीस डिपॉजिट कर एप्लीकेशन सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

-हार्डकॉपी को मांगे गए डाक्यूमेंट्स के साथ स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड पोस्ट/ कूरियर से भेजें।

-इनवेलप के ऊपर अप्लाई की जाने वाली पोस्ट का नाम लिख दें।

-पेमेंट ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किया जाएगा।

पता : रजिस्ट्रार नॉन-फैकल्टी रिक्रूटमेंट सेल, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (बीएएचयू), वाराणसी।

क्वैरी के लिए कॉन्टेक्ट करें : 0542-2367780, 6702869

फैक्स नंबर : 91-542-2367780

इमेल आईडी : deputyregistrar.admin@itbhu.ac.in



Admin

Admin

Next Story