×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

JEE के 100 टॉपरों की पहली पसंद IIT बॉम्बे, दूसरे नंबर पर दिल्ली

By
Published on: 1 July 2016 4:31 PM IST
JEE के 100 टॉपरों की पहली पसंद IIT बॉम्बे, दूसरे नंबर पर दिल्ली
X

मुंबई : पिछले साल की तरह इस साल भी आईआईटी बॉम्बे टॉप 100 स्टूडेंट्स की पहली पसंद रहा। इंजीनियरिंग के लिए पोवई कैंपस को 100 में से 67 टॉपर मिलने जा रहे हैं।

जबकि पिछले सालों में पहली राउंड की सीट अलॉटमेंट में 65 छात्रों ने इस संस्थान को चुना था। टॉप 100 के 30 छात्र आईआईटी दिल्ली, 3 मद्रास और 2 टॉपर कानपुर को मिले थे।

दिल्ली रहा दूसरे नंबर पर

-टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आईआईटी दिल्ली इस साल छात्रों की दूसरी पसंद रहा।

-पिछले साल की तुलना में इस साल दिल्ली आईआईटी को 28 टॉपर मिले हैं।

-शेष 5 उम्मीदवारों ने आईआईटी मद्रास को चुना है।

-पहले गुरुवार को ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने काउंसलिंग के पहले राउंड में रिजल्ट घोषित हुए।

-हालांकि इस साल आईआईटी खड़गपुर और मद्रास में एडमिशन के लिए 33,500 छात्रों के आवेदन मिले है।

-आईआईटी खड़गपुर को प्रत्येक 1341 सीटों में 224 में आवेदन मिले हैं, जबकि चेन्नई में हर सीट पर 221 कैंडिडेट्स थे।

-आईआईटी दिल्ली में हर सीट पर 190 और मुंबई में 161 दावेदार थे।

-आईआईटी कानपुर में पिछले साल 75 की बजाए इस साल 56 छात्रों को सीट अलॉट की है।

-आईआईटी हैदराबाद को 2 और गांधीनगर को 1 स्टूडेंट्स मिला है।



\

Next Story