TRENDING TAGS :
जेईई (एडवांस्ड):IIT बंबई या IIT दिल्ली में कंप्यूटर साइंस पढ़ना चाहता हूं-अर्चित बुबना
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले अर्चित बुबना ने कक्षा ग्यारहवीं में पहुंचने से पहले ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस्ड), 2019 की तैयारी शुरू कर दी थी।
नयी दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले अर्चित बुबना ने कक्षा ग्यारहवीं में पहुंचने से पहले ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस्ड), 2019 की तैयारी शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें.....विश्व कप 2019 का महामुकाबला, 60 हजार रुपये में बिके मैच के टिकट
जेईई (एडवांस्ड) 2019 की कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में 17 वर्षीय बुबना ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें.....PUBG GAME में जुड़ा ये नया अपडेट, ये टॉप 5 फीचर्स आपको आएंगे पसंद
बुबना ने कहा कि वह पढ़ाई को लेकर बहुत दबाव नहीं लेते थे और पूरे पाठ्यक्रम की उन्होंने गहनता से पढ़ाई की। कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए।
बुबना ने कहा कि वह आईआईटी बंबई या आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि उनके पिता उनके प्रेरणस्रोत हैं और उन्होंने हमेशा उनको आगे बढ़ाया।आईआईटी-रूड़की द्वारा घोषित जेईई (एडवांस्ड) 2019 के नतीजे में महाराष्ट्र के कार्तिकेय चंद्रेश टॉपर रहे।