×

IIT DELHI : IIT delhi अबुधाबी द्वारा शुरू हुआ ग्रेजुएशन का द्वितीय सत्र, जानें पूरी प्रकिया

IIT Delhi : IIT delhi द्वारा प्रवेश सत्र शुरू हो चुका है जो भी कैंडिडेट्स, ग्रेजुएशन में प्रवेश लेना चाहते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 15 Jan 2025 10:16 AM IST (Updated on: 15 Jan 2025 10:18 AM IST)
IIT DELHI : IIT delhi अबुधाबी द्वारा शुरू हुआ ग्रेजुएशन का द्वितीय सत्र, जानें पूरी प्रकिया
X

Iit admission: Iit भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली द्वारा अधीनस्थ आईआईटी अबूधाबी द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक कोर्स के द्वितीय बैच के दाखिले शुरू हो चुके हैं. कैंडिडेट आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी वेबसाइट (abudhabi.iitd.ac.in) द्वारा अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। अगस्त 2025 में शुरू होने वाले आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए आईआईटी दिल्ली - अबू धाबी द्वारा तीन नए बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) कोर्स प्रस्तुत किए गए हैं

चार वर्षीय कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग कोर्स प्रमुखता से समिललित किए गए हैं इन तीनों कोर्स में सीट जेईई एडवांस और सीएईटी की सूचना संयुक्त दाखिला प्रवेश परीक्षा, 2025 की मेरिट से मिलेगी.

जेईई एडवांस्ड और सीएईटी के जरिए मिलेगा दाखिला

चार वर्षीय कोर्स में प्रवेश जेईई 2025 और संयुक्त प्रवेश प्रवेश परीक्षा (सीएईटी) 2025 के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे। आईआईटी-दिल्ली के अनुसार, सीएईटी 2025 दो सत्रों में आयोजित होगा । जिसमें सत्र- 1 16 फरवरी 2025 को और सत्र-2 13 अप्रैल 2025 को होगा।

सीएईटी पेपर पैटर्न

सीएईटी 2025 अंग्रेजी में संचालित होगा. इसकी समयवधि आयोजित 3 घंटे की होगी जोकि पेन और पेपर-आधारित ऑफलाइन मोड की परीक्षा होगी। जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के बीच समान रूप से वितरित 60 प्रश्न होंगे। सीएईटी 2025 के लिए परीक्षा केंद्र यूएई में अबू धाबी, दुबई और शारजाह और भारत में नई दिल्ली में स्थापित होंगे। द्वितीय सत्र के लिए विभिन्न शहरों और देशों में अतिरिक्त स्थान उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

ऐसे होगा सीट आवंटन

कुल सीटों में से एक तिहाई सीटें जेईई (एडवांस्ड) 2025 के माध्यम से और दो तिहाई सीटें सीएईटी 2025 के जरिए आवंटित की जाएंगी। सीएईटी 2025 सीटें यूएई के नागरिकों और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों (भारतीय प्रवासियों सहित, जिन्होंने यूएई में अपनी हाई स्कूल और पांच पिछले वर्षों की शिक्षा पूरी की है) के लिए संचालित होगी



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story