×

IIT दिल्ली: PG और PHD प्रोग्राम में आवेदन का मौका, अंतिम तिथि अब 12 अप्रैल तक

अगर आप IIT दिल्‍ली में पढ़ने के इच्छुक है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, यहां पोस्‍ट ग्रेजुएट (PG) और पीएचडी प्रोग्राम में आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। खबरों के अनुसार, इन कोर्सेज में अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 अप्रैल हो गई है। आईआईटी में पोस्ट ग्रैजुएट और पीएचडी प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रोसेस 9 मार्च को शुरू हुआ था।

priyankajoshi
Published on: 8 April 2017 3:20 PM IST
IIT दिल्ली: PG और PHD प्रोग्राम में आवेदन का मौका, अंतिम तिथि अब 12 अप्रैल तक
X

नई दिल्ली : अगर आप IIT दिल्‍ली में पढ़ने के इच्छुक है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, यहां पोस्‍ट ग्रेजुएट (PG) और पीएचडी प्रोग्राम में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। खबरों के अनुसार, इन कोर्सेज में अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ाकर 12 अप्रैल हो गई है। बता दें, आईआईटी में पीजी और पीएचडी प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रॉसेस 9 मार्च को शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें... IIT खड़कपुर कराएगा MBBS प्रोग्राम, 2019 से शुरू होगा पहला सेशन

इन कोर्सों में कर सकते हैं आवेदन

अकैडमिक सेशन 2017-18 के लिए इंस्टिट्यूट 11 सेंटर्स में एमटेक, 9 फील्ड मे इंटरडिसिप्लिनरी एमटेक, 10 सेंटर्स में एमएस और इंस्ट्रूमेंट डिजाइन एंड डेवलपमेंट सेंटर में मास्टर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम के लिए दाखिले होंगे। इसके अलावा आईआईटी पीएचडी के लिए 13 डिपार्टमेंट, 9 सेंटर और 4 स्कूलों में एडमिशन करेगा।

आगे की स्लाइड्स में जानें आईआईटी में कब होगा इंटरव्यू

इस दिन होगा इंटरव्‍यू?

-आईआईटी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस साल पीजी और पीएचडी के लिए टेस्ट और इंटरव्यू प्रॉसेस 15 मई से शुरू हो जाएगा।

-ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 12 अप्रैल है, शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

-सभी सेंटर्स और डिपार्टमेंट में 16 जून तक यह प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

ये भी पढ़ें... IIT खड़गपुर छात्रों ने बनाया ऐप, नि:शुल्क पढ़ सकेंगे 65 लाख किताबें

-इसके बाद अलग-अलग सेंटर्स के लिए स्टूडेंट्स की लिस्ट अलग अलग दिन जारी होगी।

-नए स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन 21-22 जुलाई को होगा।

-क्लासेज 24 जुलाई को शुरू हो जाएंगे।

आगे की स्लाइड्स में जानें आईआईटी छात्रों के लिए बनेगा इनोवेशन सेंटर...

आईआईटी में अगले सेशन से शुरू होगा इनोवेशन सेंटर

आईआईटी दिल्ली छात्रों के लिए अच्छी खबर है। आईआईटी दिल्ली में जल्द ही इनोवेशन सेंटर खोला जाएगा। इनोवेशन सेंटर में बीटेक एमटेक से लेकर पीएचडी के छात्र रिसर्च कर पाएंगे। इनोवेशन सेंटर में छात्रों की रूटीन पढ़ाई से लेकर कुछ अलग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... अपने PhD स्टूडेंट्स को बतौर फैकल्टी मेंबर नियुक्त नहीं करेगा IIT रुड़की

आईआईटी के छात्र यहां पर इनोवेटिव आइडिया अपना सकते है। छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। बताया जा रहा है अगले सेशन से इनोवेशन सेंटर शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें... IIT BHU: स्टूडेंट्स ने बनाई स्वदेशी स्पोर्टस कार, जवानों और कृषि के लिए हो सकती है कारगर

क्या कहना है आईआईटी के डॉयरेक्टर का?

आईआईटी के डॉयरेक्टर प्रो आरके शिवगांवकर ने कहा, 'इसका मुख्य उद्देश्य है कि यहां पर जो भी रिसर्च हुआ है, उसको इंडस्ट्री के सामने रखना। जिससे इंडस्ट्री और रिसर्च को लेकर प्रोडक्ट डेवलप कर सके और समाज तक उनको पहुंचा सके।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story