×

IIT DELHI Recruitment : भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान दवारा जैम 2025 के स्कोर कार्ड हुए जारी, जानें क्या है योग्यता

Iit दिल्ली जैम के लिए स्कोरकार्ड जारी किये जा चुके हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 24 March 2025 5:42 PM IST
IIT DELHI Recruitment : भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान दवारा जैम 2025 के स्कोर कार्ड हुए जारी, जानें क्या है योग्यता
X

IIT DELHI : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली द्वारा 24 मार्च को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM 2025) के स्कोरकार्ड प्रकाशित हो चुके हैं, जिन भी अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी, वे अपना स्कोरकार्ड अधिकृत JOAPS पोर्टल joaps.iitd.ac.in. के जरिए प्राप्त कर सकते हैं,I

18 मार्च को जारी हुआ परीक्षा परिणाम

आईआईटी दिल्ली द्वारा JOAPS पोर्टल के माध्यम से 18 मार्च को रिजल्ट प्रकाशित किये गए थे, अभ्यर्थी को प्रवेश प्रक्रिया हेतु पंजीकृन करना जरुरी है, कैंडिडेट्स जैम प्रवेश पत्र का प्रयोग करके विश्वविद्यालयों में अप्लाई कर सकते हैं।

कोर्स के लिए जैम स्कोर होना जरुरी

जैम स्कोर का विभिन्न संस्थानों में एमएससी, एमएससी (टेक), एमएस रिसर्च , एमएससी-एमटेक दोहरी डिग्री, संयुक्त एमएससी - पीएचडी, और एमएससी पीएचडी दोहरी डिग्री जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। JAM 2025 स्कोर के आधार पर प्रवेश हेतु 2,000 से अधिक सीटें प्रदान की जाती हैं।

स्कोर कार्ड के लिए प्रदत्त विवरण

आईआईटी जैम स्कोरकार्ड में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त अंक और अन्य विवरण परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या, योग्यता अंक, पंजीकरण संख्या, अखिल भारतीय रैंक शामिल होंगे, कैंडिडेट्स को परामर्श दिया जाता है कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक अपने स्कोरकार्ड को सुरक्षित रखें।

कैसे करें स्कोर डाउनलोड

जो भी कैंडिडेट जैम 2025 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए चरणों का पालन किया जा सकता है।

सर्वप्रथम अधिकृत पोर्टल joaps.iitd.ac.in. पर विजिट करें ।

स्क्रीन पर 'JOAPS पोर्टल' टैब पर जाएं

अपना पंजीकरण संख्या या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।

कैप्चा भरें और 'सबमिट' टैब पर क्लिक करें। JAM 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। कैंडिडेट्स डिटेल भरकर आवेदनपत्र सब्मिट कर सकते हैं


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story