×

IIT JAM 2017: MSC साइंस के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के एमएससी कोर्स में दाखिला दिलाने वाली परीक्षा (Joint Admission Test) JAM 2017 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। यह परीक्षा आईआईटी दिल्ली आयोजित कर रही है। इस वेबसाइट पर http://jam.iitd.ac.in जाकर कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 16 Jan 2017 5:19 PM IST
IIT JAM 2017: MSC साइंस के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X

नई दिल्ली : देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के एमएससी कोर्स में दाखिला दिलाने वाली परीक्षा (Joint Admission Test) JAM 2017 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। यह परीक्षा आईआईटी दिल्ली आयोजित कर रही है।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

वेबसाइट पर https://jam.iitd.ac.in जाएं।

-'Admit Card download will start from 10th January, 2017 onwards from JOAPS ' के लिंक पर क्लिक करें।

-अपना एनरोलमेंट आईटी/ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें

-फिर नीचे दिए सिंपल मैथ्स के सवाल का उत्तर दें और सब्मिट करें।

-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा।

अहम तिथियां

परीक्षा की तिथि : 12 फरवरी, 2017

परीक्षा परिणाम की घोषणा : 27 मार्च

एडमिशन के लिए आवेदन करने की तिथि : 12 अप्रैल-15 अप्रैल

पहली एडमिशन लिस्ट : 02 जून

दूसरी एडमिशन लिस्ट : 20 जून

तीसरी और फाइनल एडमिशन लिस्ट : 03 जुलाई

एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि : 07 जुलाई

इन विषयों में होती हैं आयोजित

-जैम परीक्षा 7 विषयों में आयोजित करवाई जाती है।

-बायोलॉजिकल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथ्स, मैथमेटिक्स स्टैटिस्टिक्स और फिजिक्स।

इन संस्थानों में मिलता हैं एडमिशन

इस परीक्षा से आईआईटी (भुवनेश्वर, बॉम्बे, दिल्ली, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, पटना, रुड़की और रोपड़) के एमएससी (चार सेमेस्टर), ज्वॉइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री, एमएससी-एमटेक आदि कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story