IIT JAM 2025 Exam Date Update : आईआईटी जैम 2025 परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी, जाने कब होगी परीक्षा

आईआईटी जैम परीक्षा 90 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 2800 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

Garima Shukla
Published on: 8 July 2024 8:03 AM GMT
IIT JAM 2025 Exam Date Update : आईआईटी जैम 2025 परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी, जाने कब होगी परीक्षा
X

IIT JAM 2025: आईआईटी जैम की संयुक्त स्नातकोत्तर उपाधि परीक्षा (जैम) 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आईआईटी जैम परीक्षा इस बार 21-IIT में 90 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 2800 से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित की जाएगी। अधिकृत वेबसाइट पर दी गयी परीक्षा तिथि के अनुरूप , आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी को संचालित की जाएगी। आईआईटी जैम एग्जाम 2025 के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल और अन्य जरूरी मानदंड चेक कर सकते हैं।


आवेदन पत्र जारी होने की तिथि

आईआईटी जैम के लिए आवेदन पत्र सितंबर 2024 में प्रकाशित होंगे । आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उन कैंडिडेट के लिए आवेदन पत्र में रह गयी गलतियों में सुधार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। आईआईटी जैम 2025 परीक्षा सुबह और दोपहर मिलाकर दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।


IIT JAM 2025 में आवेदन के लिए योग्यता
सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिये तय मानदंड

1- कैंडिडेट को 55% कुल अंकों या 10 में से 5.5 सीजीपीए के साथ क्वालीफाइंग एग्जाम पास होना जरूरी है ।
2-यदि किसी कैंडिडेट को बिना मार्कशीट के अर्हकारी परीक्षा में प्रमोट किया जाता है, तो उसके पास पदोन्नति प्रमाण-पत्र या अन्य निर्देशित डॉक्यूमेंट होना चाहिए, जिसमें लिए गए विषयों के नाम और उस सेमेस्टर या वर्ष में उसके द्वारा उन विषयों में प्राप्त किये गए अंक अंकित हों।
3-न्यूनतम शैक्षिक आवश्यकताओं (एमईक्यू) का सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए प्रमोटेड सर्टिफिकेट या अन्य जरूरी डॉक्युमेंट संबंधित संस्थान के प्रमुख द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिये तय मानदंड

1-इस वर्ग के कैंडिडेट के लिए अंको में छूट का प्रावधान है। अभ्यर्थी 50% कुल अंकों या 10 में से 5 सीजीपीए के साथ योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
2-यदि किसी कैंडिडेट को बिना मार्कशीट के अर्हकारी परीक्षा में प्रमोट किया जाता है, तो उसके पास पदोन्नति प्रमाण-पत्र या अन्य निर्देशित डॉक्यूमेंट होना चाहिए, जिसमें लिए गए विषयों के नाम और उस सेमेस्टर या वर्ष में उसके द्वारा उन विषयों में प्राप्त किये गए अंक अंकित हों।
3-न्यूनतम शैक्षिक आवश्यकताओं (एमईक्यू) का सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए प्रमोटेड सर्टिफिकेट या अन्य जरूरी डॉक्युमेंट संबंधित संस्थान के प्रमुख द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।

आईआईटी जैम परीक्षा 2025 के अंतर्गत विषयों की संख्या

आईआईटी जैम परीक्षा 2025 के अंतर्गत में कुल 7 विषय निर्धारित किये गए हैं - बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स (MS), मैथमेटिक्स (MA) और फिजिक्स (PH)। IIT JAM 2025 परीक्षा का मोड कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story