×

IIT JAM 2025: IIT JAM के लिए कल 3 सितम्बर से होंगे पंजीकरण, आवेदन से पहले जान लें पूरी प्रक्रिया

IIT JAM 2025 के लिए कल 3 सितम्बर से पंजीकरण IIT DELHI द्वारा शुरू किये जा रहे हैं इसके लिए कुछ नियम तय किये गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 2 Sept 2024 1:13 PM IST
IIT JAM 2025: IIT JAM के लिए कल 3 सितम्बर से होंगे पंजीकरण, आवेदन से पहले जान लें पूरी प्रक्रिया
X

IIT JAM 2025: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IITJAM) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल , 3 सितम्बर से संचालित होगी। इस वर्ष, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT दिल्ली) द्वारा IIT JAM की परीक्षा आयोजित की जा रही हैI जो कैंडिड्ट्स ये परीक्षा देना चाहते हैं वे कल से आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के जरिये पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर निर्धारित की गई है। IIT JAM 2024 परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।

IIT JAM 2025: क्या होनी चाहिए योग्यता

IIT JAM परीक्षा के लिए भारत के अतिरिक्त अन्य राष्ट्र के लोग भी आवेदन कर सकते हैं I किसी भी वर्ग के लिए परीक्षा के लिए आयु सीमा के लिए किसी भी तरह की कोई बाध्यता नहीं हैI

IIT JAM 2025 :क्यों होती हैं IIT जैम की परीक्षा

जो अभ्यर्थी 2025 में मांगी गयी योग्यता अर्हता को पूरा कर रहे हैं वे IIT JAM के लिए आवेदन कर सकते हैं हैं। IIT JAM 2024 का आयोजन हर वर्ष विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में सीटें भरने के लिए किया जाता है। इन कार्यक्रमों में M.Sc., M.Sc. (Tech.), M.Sc.-M.Tech. डबल डिग्री, MS (शोध), संयुक्त M.Sc.-Ph.D., और M.Sc.-Ph.D. डबल डिग्री कार्यक्रम सम्मिलित हैं I

IIT JAM 2025: इन संस्थानों की सीटों पर होगा प्रवेश

IIT JAM 2025 में प्राप्त अंको के माध्यम से भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), रक्षा उन्नत प्रौद्योगिकी संस्थान (DIAT), भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIEST), भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) पुणे और भोपाल, भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (IIPE), जवाहरलाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र (JNCASR), और संत लोंगोवाल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (SLIET) सहित संस्थानों में 2,300 से अधिक सीटों पर दाखिला लिया जा सकेगा I इन सभी संस्थानों के लिए कॉमन काउंसलिंग पोर्टल (CCMN) के माध्यम से एडमिशन मिल सकेंगे I

IIT JAM 2025: पंजीकरण करने की प्रक्रिया

IIT JAM में प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in लिंक पर जाएं। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद IIT JAM 225 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। कैंडिडेट्स को कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा । अभ्यर्थी वहां अपना क्रेडेंशियल डिटेल दर्ज करें और रजिस्टर बटन पर CLICK करके अपने आवेदन को पंजीकृत करें अब तय आवदेन शुल्क भरें और फॉर्म सबमिट कर दें ।

IIT JAM 2025: प्रवेश प्रक्रिया के 4 राउंड

IIT JAM 2025 प्रवेश प्रक्रिया में 4 राउंड शामिल होंगे, अगर SEATS बनी रहती हैं तो एक्स्ट्रा राउंड भी होंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर नजर रखें I

IIT JAM 2025 : इन 7 विषयों का किया जायेगा मूल्यांकन

IIT जैम द्वारा जिन विषयों का आकलन किया जायेगा उनमें जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणित, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी सहित सात विषयों शामिल हैं I इन्ही सब्जेक्ट्स के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story