TRENDING TAGS :
IIT JAM : IIT JAM में संशोधन प्रक्रिया हुई शुरू, इस एक्टिव लिंक से करें सुधार
IIT JAM 2025: IIT JAM के लिए संशोधन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अभ्यर्थी जरूरी विवरण में बदलाव कर सकते हैं
IIT JAM 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली द्वारा आज, 6 नवंबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM 2025) के लिए संशोधन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिन भी अभ्यर्थी ने IIT JAM परीक्षा के लिए apply किया था और जो अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, वे अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से अपने IIT JAM 2025 के लिए ये प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।
इन login डिटेल्स में कर सकते हैं सुधार
IIT JAM 2025 फॉर्म जो भी अभ्यर्थी सुधार या बदलाव करना चाहते हैं वे कैंडिडेट्स अपना लॉगिन विवरण जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी या ईमेल पता और पासवर्ड अनिवार्य तौर पर दर्ज करें । IIT JAM की अधिकृत वेबसाइट पर निर्देश जारी किये गए हैं कि JOAPS 2024 पोर्टल परीक्षा से संबंधित सुधार प्रक्रिया के लिए संचालित हो गया है। कैंडिडेट्स आवश्यक परिवर्तन शुल्क के साथ-साथ अंतर राशि का भुगतान करके जरूरी बदलाव या सुधार कर सकते हैं।"
इन अनिवार्य डिटेल्स में कर सकते हैं परिवर्तन
IIT JAM से संबंधित जरूरी डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं इन विवरणों में विशेष तौर पर
अभ्यर्थी अपना नाम, अपनी जन्म तिथि, अपने माता-पिता का नाम, कॉलेज का नाम, उत्तीर्ण होने का वर्ष और संचार पते के साथ-साथ परीक्षा शहर, टेस्ट पेपर, श्रेणी और जेंडर संबंधी डिटेल्स में भी आवश्यक परिवर्तन कर सकते हैं. संशोधन और आवेदन सुधार शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर तय की गयी है
ऐसे करें आवेदन
IIT JAM 2025 के लिए यदि रजिस्ट्रेशन किया है, तो अनिवार्य स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
सर्वप्रथम अभ्यर्थी IIT JAM की अधिकृत वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर विजिट करें ।
IIT JAM संबंधी जरूरी प्रक्रिया में बदलाव करने के लिए JOAPS पोर्टल या आवेदन फॉर्म सुधार लिंक पर विजिट करना जरूरी है
इस प्रक्रिया के बाद कैंडिडेट्स लॉगिन संबंधी जरूरी विकल्प पर जाएं और यूजर आईडी से सम्बंधित पासवर्ड दर्ज करें।
Login IIT JAM 2025 आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।
इसके बाद आवेदन पत्र में संशोधन करने के बाद फॉर्म जमा कर दें।