×

IIT ADMISION 2024: JEE के बिना IIT से कर सकते है AI का कोर्स, जानें कहां और कैसे मिलेगा एडमिशन

IIT ADMISION 2024: यदि AI की पढ़ाई करने का शौक रखते हैं लेकिन IIT से तो ऐसे में जोधपुर आईआईटी की तरफ से डिग्री कोर्स शुरू किया गया है खास बात ये है इसके लिए JEE स्कोर की जरूरत नहीं है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 12 Sept 2024 5:27 PM IST (Updated on: 12 Sept 2024 5:35 PM IST)
IIT ADMISION 2024: JEE के बिना IIT से कर सकते है AI का कोर्स, जानें कहां और कैसे मिलेगा एडमिशन
X

IIT ADMISSION 2024: अगर JEE पास किये बिना ही IIT से AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो अब जोधपुर IIT से अपना ये सपना पूरा कर सकते हैं I इस संस्थान द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में BS का डिग्री कोर्स करने के लिए एक नयी स्कीम लॉन्च की गयी है I भारत सरकार की नई शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत IIT जोधपुर ने फ्यूचरेंस यूनिवर्सिटी के साथ: मिलकर एप्लाइड AI और डेटा साइंस में बीएससी या बीएस कोर्स शुरू किया है.

AI के अलावा डाटा साइंस में कर सकते हैं BSC

NEP की इस योजना के माध्यम से स्टूडेंट्स को कई चरणों में AI बीएस डिग्री कोर्स संबंधी प्रमाणपत्र प्रदान किये जाएंगेI प्रथम वर्ष प्रवेश लेने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, द्वितीय वर्ष डिप्लोमा, तृतीय वर्ष बीएससी की डिग्री और चतुर्थ वर्ष में अभ्यर्थी को BS की डिग्री प्रदान की जाएगी.

पढ़ाई का माध्यम क्या है?

AI के अलावा डाटा साइंस में कर सकते हैं BSCNEP के तहत IIT जोधपुर द्वारा प्रारम्भ किये गए इस नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कोर्स में एप्लाइड AI और डेटा साइंस में बीएससी/बीएस प्रोग्राम की क्लास संचालित कराई जाएंगीI इन कोर्सेज के लिए कैंडिडेट्स को रेगुलर क्लास अटेंड नहीं करनी पड़ेंगी ये कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ली जाएंगी ताकि स्टूडेंट्स भारत के किसी भी शहर में रह कर AI की पढ़ाई कर सकें I हालाँकि AI के साथ ही साथ डाटा साइंस की क्लास भी शुरू की गयी है लेकिन AI का स्कोप वर्तमान समय में अधिक होने के करना इसके एडमिशन की डिमांड भी अधिक है I हर साल कोर्स खत्म करने के बाद IIT जोधपुर द्वारा स्टूडेंस को वार्षिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

एडमिशन के लिए JEE स्कोर जरूरी नहीं

IIT में प्रवेश लेने के लिए नियमनुसार JEE जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास करनी जरुरी है लेकिन IIT जोधपुर द्वारा शुरू किये एप्लाइड AI और डेटा साइंस डिग्री कोर्स में कैंडिडेट्स बिना किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा के दाखिला ले सकते हैं I एडमिशन के लिए JEE स्कोर की भी जरूरत नहीं होगी. हालाँकि इस कोर्स में नौकरी पेशा या स्वरोजगार से जुड़े प्रोफ़ेशनल्स को प्राथमिकता दी जा सकती हैI

प्रवेश के लिए उम्र की बाध्यता नहीं

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्र का कोई बाध्यता नहीं है यदि प्रोफेशनल और जॉब एक्सपीरियंस से जुड़े लोग भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं I इस नियमनुसार आयु की कोई सीमा निहित नहीं की गयी है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story