×

IIT Kanpur Cyber Security Program: IIT, कानपुर ने डिजिटल सिक्योरिटी के लिए शुरू किया साइबर कमांडो ट्रेनिंग कोर्स, केंद्र सरकार ने की पहल

IIT KANPUR CYBER SECURITY PROGRAM:आईआईटी कानपुर के द्वारा C3iHub ने साइबर कमांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात की गयी है इससे साइबर क्षेत्र की सिक्योरिटी को बढ़ावा मिलेगा .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Oct 2024 3:07 PM IST (Updated on: 9 Oct 2024 3:23 PM IST)
IIT Kanpur Cyber Security Program: IIT, कानपुर ने डिजिटल सिक्योरिटी के लिए शुरू किया साइबर कमांडो ट्रेनिंग कोर्स, केंद्र सरकार ने की पहल
X

IIT KANPUR AND CENTRAL GOVERNMENT CYBER PROGRAM: आईआईटी कानपुर के द्वारा C3iHub ने साइबर कमांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात की गयी है I देश में बढ़ते हुए साइबर क्राइम को देखते हुए गृह मंत्रालय के तत्वाधान में इस कार्यक्रम को संचालित किया गया है I इस प्रोग्राम की अवधि 6 महीने निर्धारित की गयी है I यह पहल केंद्रीय गृह मंत्रालय और गृह मंत्रालय (एमएचए) के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के मध्य हुए सहयोग के अंतगर्त की गयी है I

देश भर में बढ़ेगी डिजिटल सिक्योरिटी

IIT कानपुर द्वारा दिशानिर्देश के अनुसार इस कार्यक्रम का लक्ष्य देश के साइबर क्षेत्र में बढ़ते हुए खतरों पर रोकथाम लगाई जाएगी I साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) और केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) के अंतगर्त ट्रेंड साइबर कमांडो की एक विशेष यूनिट स्थापित की जाएगी। इन साइबर कमांडो डिजिटल सुरक्षा में राज्य ही नहीं बल्कि केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय एजेंसियों की सहायता करने में अहम भूमिका अदा करेंगे ।

साइबर सिक्योरिटी के विभिन्न पहलू पर रहेगा फोकस

साइबर कमांडो ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्चिंग के दौरान, IIT कानपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रो. अमलेंदु चंद्रा ने कहा कि साइबर कमांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत के अपने डिजिटल ढांचे की सुरक्षा के प्रयासों में एक अहम पहल हैI ट्रेनर्स को साइबर सुरक्षा के विविध पहलुओं सिर्फ थेओरिटिकल ही नहीं बल्कि व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उन्हें जटिल साइबर खतरों से निपटने, सुरक्षा घटनाओं का प्रबंधन करने और कई क्षेत्रों में मजबूत सिक्योरिटी इकाई स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story