×

IIT कानपुर: पहली बार 3 छात्रों ने समय से पहले कंप्लीट किया बीटेक कोर्स

इन तीनों छात्रों ने 8 की बजाए 7 सेमेस्टर में ही कोर्स पूरा किया। हालांकि, पहले कोर्स पूरा करने के बावजूद छात्रों को अगले साल ही कॉन्वोकेशन में डिग्री मिलेगी। आईआईटी सीनेट की बैठक में छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा की गई। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, दो अन्य छात्रों ने बीटेक और एमटेक की ड्यूल डिग्री भी 10 सेमेस्टर की जगह 9 सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया था। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर इंचार्ज (एडमिनिस्ट्रेशन) सुधीर मिश्रा ने कहा कि 5 छात्र डिग्री पूरी होने की सभी शर्तें पूरी कर रहे हैं।

priyankajoshi
Published on: 19 Dec 2016 8:36 AM GMT
IIT कानपुर: पहली बार 3 छात्रों ने समय से पहले कंप्लीट किया बीटेक कोर्स
X

कानपुर: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) कानपुर के 3 मेधावी छात्रों ने बीटेक कोर्स समय से पहले ही कंप्लीट कर लिया है। छात्रों ने 4 साल की बजाए 3.5 साल में पूरा कर लिया है।

ये भी पढ़ें... IIT गुवाहाटी में कई पदों पर भर्तियां, 23 दिसंबर से पहले करें आवेदन

छात्रों की हुई प्रशंसा

-इन तीनों छात्रों ने 8 की बजाए 7 सेमेस्टर में ही कोर्स पूरा किया।

-हालांकि, पहले कोर्स पूरा करने के बावजूद छात्रों को अगले साल ही कॉन्वोकेशन में डिग्री मिलेगी।

-आईआईटी सीनेट की बैठक में छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा की गई।

ये भी पढ़ें... IIT JAM : रजिस्ट्रेशन की तिथि खत्म, 10 JAN 2017 तक जारी होगा एडमिट कार्ड

-एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, दो अन्य छात्रों ने बीटेक और एमटेक की ड्यूल डिग्री भी 10 सेमेस्टर की जगह 9 सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया था।

-आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर इंचार्ज (एडमिनिस्ट्रेशन) सुधीर मिश्रा ने कहा कि 5 छात्र डिग्री पूरी होने की सभी शर्तें पूरी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... IIT ADMISSION: जेईई एडवांस्‍ड 2017 का परीक्षा शेड्यूल जारी

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story