×

IIT के शिक्षकों के लेक्चर अब होंगे डायरेक्ट टू होम, नहीं लगेगी फीस

By
Published on: 6 Jun 2016 8:17 PM IST
IIT के शिक्षकों के लेक्चर अब होंगे डायरेक्ट टू होम, नहीं लगेगी फीस
X

कानपुर : आईआईटी के शिक्षकों के लेक्चर अब डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) की मदद से लाइव प्रसारित किए जाएंगे। इसका सीधा लाभ दूसरे तकनीकी, प्रौद्योगिकी संस्थान के स्टूडेंट्स को मिलेगा।

इंजीनियरिंग, साइंस की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी इसका नि:शुल्क लाभ उठा सकेंगे। यह काम मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शुरू कर दिया है।

इसकी लांचिंग कर सकते है पीएम

-इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक लांचिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

-पीएम के सितंबर या फिर अक्तूबर में आईआईटी कानपुर आने का प्रोग्राम बन रहा है।

-शिक्षकों के क्लास रूम लेक्चर को रिलीज करने की मुख्य जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को मिली है।

-कैंपस में ही फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रानिक का सेंटर बना है।

-तकनीक और विकास से संबंधित तमाम काम चल रहे हैं इसलिए लेक्चर के सीधा प्रसारण में दिक्कत नहीं आएगी।

आईआईटी के लेक्चर होंगे नि:शुल्क

-लांचिंग के दौरान पीएम के साथ मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी आ सकते हैं।

-इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, दूर संचार मंत्रालय और डीटीएच कंपनियों के बीच जल्द ही समझौता होगा।

-इसके तहत आईआईटी के क्लास रूम लेक्चर नि:शुल्क रिलीज किए जाने हैं।

-इस प्रोजेक्ट से आईआईटी दिल्ली, मुंबई, रुड़की, खड़गपुर और मद्रास के विज्ञानी भी जुड़े हैं।



Next Story