×

IIT Recruitment 2021: आईआईटी कानपुर में निकली बंपर भर्तियां, Intermediate, Graduate और Post Graduate करें आवेदन

IIT Recruitment 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने बीते दिनों ग्रुप A, B और C के 94 पदों पर भर्तियां करने जा रही है।

aman
Written By amanPublished By Vidushi Mishra
Published on: 27 Oct 2021 8:39 PM IST
government job recruitment 2021
X

सरकारी नौकरी (फोटो- कांसेप्ट इमेज)

IIT Recruitment 2021 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT, kanpur) ने बीते दिनों ग्रुप A, B और C के 94 पदों पर भर्तियां करने जा रही है। आईआईटी कानपुर ने उन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने शुरू की थी। विभिन्न पदों पर रिक्त सीटों को भरने के लिए इच्छुक इंटरमीडिएट, स्नातक (ग्रेजुएशन) और स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

बता दें, कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर, 2021 है। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदक IIT,कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

किन पदों पर निकली है भर्तियां?

-उप रजिस्ट्रार के 03 पद

जूनियर सुपरिटेंडेंट के 14 पद

-सहायक रजिस्ट्रार के 9 पद

-जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट के 12 पद

-जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, ट्रांसलेटर के 01 पद

-जूनियर असिस्टेंट के 31 पद

-फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 04 पद

-जूनियर सुपरिटेंडेंट, नैनो विज्ञान केंद्र के 01 पद

-हिंदी अधिकारी के 01 पद

-जूनियर टेक्नीशियन के 17 पद

-ड्राइवर ग्रेड II के 01 पद भरे जाने हैं।

ये हैं भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें:

-ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख अक्टूबर 2021 है।

-आवेदन की अंतिम आखिरी तारीख 16 नवंबर 2021 है।

-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 16 नवंबर 2021 ही है।

-भर्ती परीक्षा की तारीखों की फिलहाल कोई घोषणा नहीं हुई है।


आवश्यक योग्यता और उम्र सीमा

IIT,कानपुर द्वारा मंगाए गए इन आवेदनों के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। जिनमें कुछ पदों पर इंटरमीडिएट, तो कुछ में ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री की अनिवार्यता है। जिन उम्मीदवारों के पास ये डिग्रियां होंगी वही यहां आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा कुछ ऐसे भी पद हैं जिन पर संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अब बात उम्र सीमा की कर लें। तो, नोटिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी आवश्यक है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को एक बार फिर पढ़ सकते हैं।

कितना होगा आवेदन शुल्क?

अब बातें आवेदन शुल्क की। तो, जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को ग्रुप A के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क भरने होंगे। जबकि, ग्रुप B और ग्रुप C के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए देना होगा। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों सहित अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

ऐसे होगा आवेदन

अब आखिर में बात आवेदन को लेकर। यहां बता दें, कि उम्मीदवारों को सबसे पहले आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.iitk.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर उन्हें रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इसमें आपको आवेदन फॉर्म का लिंक सहित पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी भी मिल जाएगी।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story