TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मई में होने वाली इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की जानें अहम तिथियां

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2017) के नतिजे घोषित हो चुके है। अब आईआईटी में दाखिले के सपने को पूरा करने के लिए क्वालिफाइड छात्र जी जान से तैयारी में जुटे है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 21 मई को होगी। जेईई इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के अलावा भी स्टूडेंट्स के पास ऐसे कई अवसर है, जिनमें वह अच्छा परफॉमेंस देकर इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकते है। इसके अलावा कैंडिडेट्स ने जेईई के अलावा कई अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरे होंगे। मई महीने में कई एंट्रेंस एग्जाम्स हैं। आइए डालते है एक नजर।

priyankajoshi
Published on: 3 May 2017 4:23 PM IST
मई में होने वाली इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की जानें अहम तिथियां
X

नई दिल्ली : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2017) के नतिजे घोषित हो चुके है। अब आईआईटी में दाखिले के सपने को पूरा करने के लिए क्वालिफाइड छात्र जी जान से तैयारी में जुटे है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 21 मई को होगी। जेईई इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के अलावा भी स्टूडेंट्स के पास ऐसे कई अवसर है, जिनमें वह अच्छा परफॉमेंस देकर इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकते है। इसके अलावा कैंडिडेट्स ने जेईई के अलावा कई अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरे होंगे। मई महीने में कई एंट्रेंस एग्जाम्स हैं। आइए डालते है एक नजर।

आगे की स्लाइड्स में जानें परीक्षा की अहम तारीखें...

मई में होने वाली परीक्षाएंतिथियां
-नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट7 मई
-एडमिशन टेस्ट फॉर आईसीएफएआई टेक (एटीआईटी)8 मई
-इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट9 मई
-गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट10 मई
-महाराष्ट्र कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट11 मई
-तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट12 मई
-नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज13 मई
-यूपीईएस इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट13 मई

आगे की स्लाइड्स में देखें अन्य परिक्षाओं की तिथियां...

मई में होने वाली परीक्षाएंतिथियां
-हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट14 मई
-बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्पीटीटिव एग्जामिनेशन14 मई
-अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग, मेडिकल एंड डेंटल एंट्रेंस एग्जाम14 मई
-पीईएस यूनिवर्सिटी स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट15 मई
-जेईई एडवांस21 मई
-भारती विद्यापीठ इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम28 मई
-बिरला इंस्टीट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एग्जाम30 मई



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story