×

STUDY TIPS FOR STUDENTS: आचार्य चाणक्य की इन 5 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी सक्सेस

आचार्य चाणक्य एक कुशल अर्थ शास्त्री तो थे ही एक महान शिक्षाविद थे। इनके विचार आज के समय में भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सही साबित होती हैं। आइये जानते हैं आचार्य चाणक्य द्वारा की गईं इन 5 जरूरी बातों के बारे में।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 22 July 2024 5:16 PM IST
STUDY TIPS FOR STUDENTS: आचार्य चाणक्य की इन 5 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी सक्सेस
X

CAREER TIPS : अक्सर देखा गया है कुछ स्टूडेंट या प्रतिभागी मुश्किलों से घबराकर अपने कदम पीछे खींच लेते हैं या लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते . ऐसे में विश्व विख्यात आचार्य चाणक्य ने सफलता पाने के कुछ विचार प्रस्तुत किये हैं उन्हें समझना बेहद जरूरी है .उनका मानना था कि अगर उनकी सीख को आत्मसात कर लिया जाये तो व्यक्ति को करियर में न सिर्फ आगे ले जाने में बल्कि सक्सेस दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है ..

1- अपनी ताकत को पहचाने- स्ट्रेंथ को ध्यान में रखते हुए ही अपने लक्ष्यों और सभी कामों को पूरा करना चाहिए। अगर स्ट्रेंथ से बाहर काम करते हैं तो उससे गलत असर भी हो सकता है .इसलिए अपनी क्षमता अनुसार कार्य करें

2. समय का विशेष ध्यान रखें -व्यक्ति विशेष के समय की गति अनुकूल है या प्रतिकूल इसको ध्यान में रखकर ही की स्टेप लें . ऐसा न करें की जोश में आकर कोई निर्णय जल्दबाजी में लेलें और वो नुकसान भरा हो जाए इसलिए अच्छे वक्त में ही किसी नए काम की शुरुआत करें .

3.धन और व्यय की सही समझ रखें: जीवन में सफलता चाहते हैं आय और व्यय की बराबर की जानकारी रखनी चाहिए ऐसा न हो विद्यार्थी हैं और आप अनावश्यक खर्च किसी ऐसी चीज पर कर रहे जिसकी जरूरत नहीं इसलिए इसका ब्यौरा रखें ताकि पढ़ाई या करियर में लाभ उठा सकें

4-नियंत्रण रखना सीखें-आचार्य चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति खुद पर नियंत्रण रखना सीख जाता है वो हर कार्य में सफलता हासिल कर लेता है इसलिए जो कैंडिडेट करियर बनाने के प्रथम पायदान पर उन्हें ये बात अवश्य ध्यान रखनी चाहिए .इससे वे हर लक्ष्य को समय पर और योजनाबद्ध तरह से पूरा कर पायेगा .

5-हमेशा ऊर्जावान रहे- आचार्य चाणक्य का कहना है हमेशा ऊर्जावान रहे इसलिए निगेटिविटी से दूर रहे .पॉजिटिव सोच अपने सपने के करीब ले जाती है है, अपने इर्द गिर्द के माहौल को समझे .अच्छे और बुरे का ज्ञान रखते हुए अपनी सोच अच्छी रखें, इससे मंजिल पाने में आसानी रहेगी

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story