TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LU: मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को मिलेगी ई-कंटेंट्स सुविधाएं, प्रक्रिया शुरू

By
Published on: 21 July 2016 3:53 PM IST
LU: मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को मिलेगी ई-कंटेंट्स सुविधाएं, प्रक्रिया शुरू
X

लखनऊ : लखनऊ युनिवर्सिटी (एलयू) के नए परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस) में अब मैनेजमेंट के छात्रों को ई-कंटेंट के जरिए पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा उनको सब्जेक्ट को बेहतर तरीके से समझाने के लिए उससे जुड़ी शॉर्ट फिल्में भी दिखाएंगे।

शॉर्ट फिल्मों से समझाने में मिलेगी मदद

-संस्थान ने ई-कंटेंट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

-आईएमएस के निदेशक प्रो. अरविंद मोहन ने बताया कि प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और कुछ ई-कंटेंट तैयार भी हो गया है।

-उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में 4 कंप्यूटर पर सिर्फ ई-जर्नल्स और ई-लिटरेचर अपलोड हैं। स्टूडेंट्स उन्हें एक्सेस भी कर रहे हैं।

-प्रो. अरविंद ने यह भी बताया कि शॉर्ट फिल्मों से किसी भी टॉपिक पर प्रैक्टिकली समझाने में मदद मिलेगी।

-इसके लिए कुछ प्रोफेशनल ग्रुप्स से बात चल रही है जो इस तरह की फिल्में तैयार करते हैं।

तैयार किया जाएगा ऑनलाइन स्टोर

-इससे पढ़ाई रियल लाइफ से जोड़कर कराई जाएगी।

-दुनिया के नामी संस्थानों में मैनेजमेंट से जुड़ा बहुत सा ई-कंटेंट हैं। उसे भी यहां लाने की बात चल रही है।

-प्रो. अरविंद ने बताया कि उनके विभाग में अक्सर ही बाहर से गेस्ट लेक्चर करवाए जाते हैं। लेकिन उन लेक्चर को एक-दो स्पेशलाइजेशन के छात्र ही सुन पाते हैं।

-अब ऐसे लेक्चर्स की रिकॉर्डिंग की जाएगी जिसे बाकी स्टूडेंट्स भी देख सकेंगे।

-प्रो. अरविंद ने बताया कि ई-कंटेंट को लेकर एक ऑनलाइन स्टोर तैयार किया जाएगा जिसे एलयू की वेबसाइट से लिंक करेंगे।

-इस कंटेंट को एक्सेस करने के लिए पासवर्ड उपलब्ध कराने पर विचार हो रहा है।

-इतना ही नहीं इस ई-कंटेंट का लाभ वर्तमान स्टूडेंट्स के साथ ही आईएमएस के पूर्व छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा।

-इसके अलावा संस्थान की लाइब्रेरी में लगे कंप्यूटर पर सारा ई-कंटेंट उपलब्ध रहेगा।



\

Next Story