TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Indian Government Fellowship For AI: भारत सरकार की AI प्रोग्राम के लिए अनोखी पहल, बीटेक एमटेक और PHD स्टूडेंट्स को मिलेगी फ़ेलोशिप

INDIAN GOERNEMNT FELLOWSHIP 2024: IBD भारत सरकार के तत्वाधान में AI प्रोग्राम में बीटेक एमटेक और रिसर्च कर रहे स्टूडेंट्स को फ़ेलोशिप प्रदान करने जा रहा है इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 25 Sept 2024 12:04 PM IST (Updated on: 25 Sept 2024 12:16 PM IST)
Indian Government Fellowship For AI: भारत सरकार की AI प्रोग्राम के लिए अनोखी पहल, बीटेक एमटेक और PHD स्टूडेंट्स को मिलेगी फ़ेलोशिप
X

INDIAN GOVERNEMENT FELLOWSHIP: इंडियाएआई-इंडिपेंडेंट बिजनेस डिविजन (IBD) द्वारा इंडिया एआई फेलोशिप के लिए बीटेक और एमटेक स्टूडेंट्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होने जा रही है I इस फ़ेलोशिप का मुख्य लक्ष्य AI "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" में बीटेक एमटेक और रिसर्च कर रहे पीएचडी स्कॉलर्स को समर्थन करना है I इस फ़ेलोशिप के लिए इंट्रेस्टेड स्टूडेंट्स अपना पंजीकरण 30 सितंबर 2024 तक INDIA AI की अधिकृत वेबसाइट indiaai.gov.in के माध्यम से पूर्ण कर सकते हैं।

क्या है फ़ेलोशिप की अवधि

इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बीटेक स्टूडेंट्स के लिए 1 वर्ष और एमटेक के लिए 2 वर्ष की अवधि तक फ़ेलोशिप प्रदान की जाएगी I IBD द्वारा प्रदान की जाने वाली इस स्कॉलरशिप के लिए NIRF रैंकिंग में टॉप 50 रहे संस्थानों को स्वीकृति देने हेतु इन्वाइट किया गया है I
IBD दवा कुछ विशेष दिशा निर्देश दिया गए हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैंI

क्यों की गयी भारत सरकार द्वारा इसकी पहल

भारत सरकार द्वारा AI क्षेत्र में आईटी स्टूडेंट्स अधिक से अधिक नेत्तृत्व कर सकें इसके लिए इंडिया एआई मिशन 7 मार्च, 2024 को मंजूरी दी गई थी। इंडियाएआई इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के अंतर्गत संचालित होता हैI AI आने वाले समय में तेजी से बढ़ता हुआ डिमांडिंग प्रोग्राम है इंडिया में AI जैसे कोर्स को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा सके इसके लिए INDIAAI की IBD फेलोशिप की शुरुवात
किया जा रहा हैI

IBD फ़ेलोशिप के लिए योग्यता

जिन स्टूडेंट्स ने फुल टाइम बीटेक कोर्स कर लिया है वे इस फ़ेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं I जो भी स्टूडेंट्स अपनी एमटेक की डिग्री पूरी करने के लिए तीसरे वर्ष में हो वे भी आवेदन कर सकते हैं I

जो कैंडिडेट्स बीटेक के स्टूडेंट्स हैं उन्होंने कम से कम अंतिम सेमेस्टर तक तीन फुल टाइम कोर्स पूर्ण कर लिया हो I

बीटेक स्टूडेंट्स का अंतिम सेमेस्टर तक 80 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड होना अनिवार्य है I

80% से कम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन के पात्र हैं बशर्ते उनका संस्थान इसकी पुष्टि प्राण कर देI

एमटेक स्टूडेंट्स को AI से संबंधित प्रोग्राम्स में स्नातकोत्तर अध्ययन करना आवश्यक है।



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story