×

10वीं और 12वीं के लिए इंडियन नेवी में मौका, 15 जुलाई तक करें आवेदन

By
Published on: 10 July 2016 2:19 PM IST
10वीं और 12वीं के लिए इंडियन नेवी में मौका, 15 जुलाई तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली : इंडियन नेवी ने टेलीफोन ऑपरेटर, एमटीएस के साथ-साथ दूसरे पदों के आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 15 जुलाई 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़े... 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 26 जुलाई तक करें आवेदन

कुल पोस्ट : 34

मल्टी टास्किंग स्टाफ (मिनिस्ट्रियल) : 7

मल्टी टास्किंग स्टाफ (नन-मिनिस्ट्रियल) : 5

सिविलियन मोटर ड्राइव (सामान्य ग्रेड) : 14

ये भी पढ़े... ग्रेजुएट फ्रेशर्स के लिए मौका, अमेजन कंपनी ने निकाली वैकेंसी

फायर इंजन ड्राइवर : 1

टेलीफोन ऑपरेटर : 1

पोस्ट कंट्रोल वर्कर : 6

क्वालिफिकेशन : कैंडिडिेट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12 वीं पास हो।

एज लिमिट :

मल्टी टास्किंग स्टाफ (मिनिस्ट्रियल) : 27 साल (अधिकतम )

फायर इंजीनियर : 30 साल

ये भी पढ़े... SBI में निकली वाइस प्रेसिडेंट की वैकेंसी, 20 जुलाई तक करें अप्लाई

सैलरी :

कैंडिडेट्स इसमें 5,200 से लेकर 20,200 के पे बैंड में होंगे औऱ 1,800 से 2,000 प्रतिमाह का ग्रेड पे होगा।

सेलेक्शन प्रॉसेस : कैंडिडेट्स रिटन एग्जाम और शारीरिक क्षमता को देख कर सेलेक्ट किए जाएंगे।

लास्ट डेट : 15 जुलाई 2016

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.davp.nic.in पर क्लिक करें।



Next Story