×

Indore Top 5 Engineering Colleges: इंदौर के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज

Indore Top 5 Engineering Colleges : इस शहर की खास बात यह है कि यहां पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय प्रबंधन संस्थान दोनों ही स्थित है

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 17 March 2024 8:35 PM IST
Indore Top 5 Engineering Colleges: इंदौर के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज
X

Indore Top 5 Engineering Colleges : मध्य प्रदेश का इंदौर जिला केवल राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में फेमस शहरों में से एक है इसे मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है इस शहर को व्यावसायिक राजधानी माना जाता है इस शहर की खास बात यह है कि यहां पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय प्रबंधन संस्थान दोनों ही स्थित है जिससे छात्रों को काफी ज्यादा फायदा मिलता है तो चलिए आज का आर्टिकल में हम आपको इंदौर के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताएंगे

आईआईटी इंदौर

इंदौर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में आईआईटी इंदौर सबसे पहले नंबर पर आता है जिसकी एनआईआरएफ रैंकिंग 16 है यहां पर बी या फिर बीटेक करने के लिए आपको 2.29 लाख और एम ए या फिर m.tech करने के लिए 50.80 हजार रुपए खर्च करने होंगे बता दे कि इस कॉलेज की स्थापना साल 2009 में हुई थी

आईईटी-डीएवीवी

इसके बाद आईईटी डीएवीवी का नाम टॉप 2 पर आता है इसके फीस की बात करें तो आपके यहां बीई बीटेक करने के लिए 8 2. 96 हजार और इंजीनियरिंग में एम फिल या फिर पीएचडी करने के लिए 71 पॉइंट 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे बता दे किसी की स्थापना साल 1996 में हुई थी

एआईटीआर इंदौर

इसके बाद टॉप 3 में एआईटीआर इंदौर का नाम आता है जिसे एक्ट नबी ए से मान्यता प्राप्त है इस कोर्स के फीस की बात करें तो इसमें बीटेक करने के लिए 73000 और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए ₹25000 खर्च करने होंगे इसकी स्थापना 21 साल 2005 में की गई थी>

ओरिएंटल विश्वविद्यालय

इसके अलावा आप ओरिएंटल विश्वविद्यालय से बीटेक कर सकते हैं इसके लिए आपको ₹65000 और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए ₹30000 खर्च करने होंगे

5. मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय

आप मेडिकेम्स विश्वविद्यालय से भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं इसके लिए आपको 50000 और मैच के लिए 65000 खर्च करने होंगे



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story