TRENDING TAGS :
DU: IP कॉलेज में एंट्रेेंस एग्जाम की लिस्ट जारी, 15 से एडमिशन शुरू
नई दिल्ली : डीयू के इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वूमेन के बीए ऑनर्स मल्टी मीडिया एंड मॉस कम्यूनिकेशन (बीएएमएमएमसी) कोर्स का एंट्रेेंस एग्जाम का रिजल्ट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। स्टूडेंट्स अपने परिणाम डीयू की वेबसाइट www.du.ac.in पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़े... DU: दूसरी कटऑफ भी रही हाई, तीसरी लिस्ट में छात्रों को मिलेगा मौका
15 से 18 जुलाई तक एडमिशन
-इन नतीजों के आधार पर कॉलेज में 15, 16 और18 जुलाई को एडमिशन होगा।
-सभी श्रेणियों की 54 सीटों के लिए कुल श्रेणी के मुताबिक 57 छात्राओं का चयन किया गया है।
-सामान्य श्रेणी के लिए जारी सूची में प्रवेश परीक्षा में 81 से 70 अंक पाने वाले छात्राओं को जगह मिली है।
-ओबीसी कैटेगरी की 14 सीट के लिए 15 छात्राओं का सेलेक्शन किया गया है।
-वहीं एससी श्रेणी की 8 सीटों के लिए 11, एसटी की चार सीटें, शहीद विधवाओं के बच्चों की श्रेणी की एक सीट और दिव्यांग श्रेणी की एक सीट के लिए एक छात्रा का चयन किया है।