×

इंटरमीडिएट के बाद सेना में कॅरियर बनाने के लिए चुनें एनडीए

raghvendra
Published on: 18 Aug 2018 11:33 AM IST
इंटरमीडिएट के बाद सेना में कॅरियर बनाने के लिए चुनें एनडीए
X

देश की आन बान शान और सुरक्षा में सदैव तत्पर भारतीय सेना में कॅरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी एक पसंदीदा संस्थान है। इसके लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (संघ लोक सेवा आयोग) साल में दो बार एनडीए के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाती है। इस परीक्षा के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं अगर आप ग्रेजुएट हैं तो कम्बाइंड डिफेंस सर्विस की परीक्षा देकर सेना के तीन हिस्सों आर्मी, नेवी व एयर फोर्स में से किसी एक में कॅरियर बना सकते हैं।

बता दें कि 9 सितंबर, 2018 को एनडीए में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होना है। इस एग्जाम में पास होने वाले स्टूडेंट्स को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस तरह एडमिशन प्रक्रिया के जरिए 339 कैंडिडेट्स को एनडीए और 44 को नेवल एकेडमी के लिए सलेक्ट किया जाना है। इनमें से थल सेना के लिए 208, नौसेना के लिए 39 व वायु सेना के लिए 92 पोस्ट हैं।

एनडीए से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  • यह परीक्षा कुल 900 नम्बर का होता है। इसके दो भाग हैं - जनरल एबिलिटी और मैथेमेटिक्स। जनरल एबिलिटी के पेपर में 150 सवाल पूछे जाते हैं जो 600 माक्र्स के होते हैं।
  • वहीं मैथ्स पेपर में 120 सवाल होते हैं जो 300 माक्र्स के होते हैं। हरेक पार्ट के लिए 2.30 घंटे दिए जाते हैं। इन दोनों पेपर्स को पास करने के बाद आपको एसएसबी इंटरव्यू फेस करना होगा जिसमें आपको फिजिकल, मेडिकल और पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होता है। यह इंटरव्यू भी 900 माक्र्स का है।

जनरल एबिलिटी

  • इंग्लिश जनरल एबिलिटी में 150 सवाल होते हैं जो इंग्लिश और जनरल नॉलेज के सेक्शन्स में बंटे होते हैं। इनके जरिए आपकी बेसिक इंग्लिश स्किल्स और सामान्य ज्ञान व आईक्यू लेवल को परखा जाता है।
  • अगर आपकी बेसिक स्किल्स अच्छी हैं तो आप इस पेपर में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। कुछ टिप्स को ध्यान में रखकर आप इसकी बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
  • ग्रामर के बेसिक रूल्स की जानकारी के साथ मजबूत रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और वोकैबलरी जरूरी है।
  • साथ ही रीडिंग, राइटिंग, स्पीकिंग और लिस्निंग जैसी 4 प्रमुख स्किल्स को मजबूत बनाने पर भी ध्यान दें।

जनरल नॉलेज

  • जनरल नॉलेज के सेक्शन में 400 माक्र्स के 100 सवाल होते हैं। यहां पूछे जाने वाले सवाल साइंस से लेकर इंडियन हिस्ट्री, फिजिक्स, ज्योग्राफी, केमिस्ट्री और करंट ईवेंट से जुड़े होते हैं।
  • इसमें स्पोर्ट्स, राजनीति, फाइनेंस, बैंकिंग, टैक्स, आरबीआई, आर्ट्स, अवॉर्ड्स, लिटरेचर जैसे क्षेत्रों से जुड़े करंट ईवेंट्स के सवाल भी शामिल होते हैं।
  • इसके लिए नियमित रूप से अखबार पढऩा और न्यूज चैनल देखना आपकी जनरल नॉलेज को मजबूत बनाएगा।

मैथेमेटिक्स

  • एनडीए परीक्षा के लिए पेपर वन में पूछे जाने वाले सवाल मैथ्स के कई खास टॉपिक जैसे कैल्कुलस, डिफरेंशियल इक्वेशन, ट्रिग्नोमेट्री, एल्जेब्रा, मैट्रिक्स एंड डिटरमिनेंट, एनालिटिकल ज्योमेट्री, स्टैटिस्टिक्स से जुड़े होते हैं।
  • इस पेपर से एग्जामिनर आपकी मैथ्स स्किल्स और सवालों को हल करने में आपकी गति और एक्यूरेसी को चेक करता है।
  • सबसे पहले बेसिक्स को क्लीयर करें। फॉर्मूला, मैथड और कैल्कुलेशन्स को शुरुआत से मजबूत बनाएं। 10वीं और 12वीं की किताबों को पढऩा फायदेमंद होता है।

इंटरव्यू की तैयारी

लिखित एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्विस सलेक्शन बोर्ड के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह आपकी इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी को परखने के लिए लिया जाता है। इंटरव्यू पूरे 900 माक्र्स का है और आपका ओवरऑल स्कोर इस पर निर्भर करता है। इसकी तैयारी लिखित परीक्षा के साथ ही शुरू कर देना चाहिए। इंटरव्यू में आपके अंदर ऑफिसर जैसी क्वालिटीज जैसे कि जिम्मेदार रवैया, परिस्थिति को समझकर रिएक्ट करना, टीमवर्क आदि को परखा जाता है। ऐसे में सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत मायने रखती है। अपने शहर की जानकारी के साथ देश के इतिहास, राजनीति और सेना से जुड़ी डिटेल्ड नॉलेज आपको होनी चाहिए। अपनी फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देते रहें।



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story