×

LU में 5 Feb. से इंटरनेशनल सेमिनार, दुनियाभर से आएंगे प्रतिनिधि

Newstrack
Published on: 4 Feb 2016 2:46 PM IST
LU में 5 Feb. से इंटरनेशनल सेमिनार, दुनियाभर से आएंगे प्रतिनिधि
X

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में 5 से 7 फरवरी तक इंटरनेशनल सेमिनार होगा। इसका आयोजन Department of Economics में किया जा रहा है। सेमिनार का विषय 'भारत और दक्षिण एशिया के विकास और आर्थिक मानदंड में हो रहे बदलाव की संभावनाएं' पर चर्चा होगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस सेमिनार में देश और दुनिया की प्रमुख संस्थानों से 250 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है।

सेमिनार में कौन-कौन होंगे शामिल?

-एलयू के मालवीय हॉल में 5 फरवरी की सुबह 10:15 बजे इंटरनेशल सेमिनार शुरू होगा।

- KMCUF (Khwaja Moinuddin Chishti Urdu, Arabi-Farsi University) के वाइस चांसलर प्रो. खान मसीद अहमद मुख्य अतिथि होंगे।

-दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख प्रो. शाहिद अहमद मुख्य वक्ता होंगे।



Newstrack

Newstrack

Next Story