×

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन काउंसलिंग होगी 30 जून से

By
Published on: 28 Jun 2016 10:58 AM GMT
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन काउंसलिंग होगी 30 जून से
X

नई दिल्ली : गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIP) अपने 20 प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 30 जून से ऑफलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा।

ये भी पढ़े...ST STEPHENS में फॉरेन कोर्सेज में एडमिशन शुरू, 30 जून तक करें आवेदन

इन विषयों पर होगी काउंसलिंग

-इस लिस्ट में एमसीए, एमबीए, बीबीए, बीसीए, एमए इंग्लिश, एमए इकनॉमिक्स, बीएससी-योग साइंस, बीटेक-बायो टेक और केमिकल इंजीनियरिंग, ईपी, एनएसटी, बॉयो टेक में एमटेक कोर्स शामिल हैं।

-यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में 'काउंसलिंग 2016' लिंक में इन कोर्सेज के लिए अलग-अलग शेड्यूल अपलोड कर दिए गए हैं।

-30 जून को बीएससी नर्सिंग, एमए क्रिमिनोलॉजी, बीएससी रेडियो थेरपी, एमटेक कंप्यूटर साइंस, एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स सहित 15 कोर्सेज के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल देखने के लिए आईपीयू की वेबसाइट पर जाएं।

-इसके अलावा आईपीयू ने 10 प्रोग्राम की ऑनलाइन काउंसलिंग का https://ipu.ac.in रिजल्ट वेबसाइट में अपलोड कर दिया है।

Next Story