×

UPSC: 2019 का परीक्षा कैलेंडर जारी, देखें पूरी डिटेल

Shivakant Shukla
Published on: 21 Sept 2018 11:34 AM IST
UPSC: 2019 का परीक्षा कैलेंडर जारी, देखें पूरी डिटेल
X

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा अयोग (UPSC) ने सिविस सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में 2 जून को आयोजित करेगा। यूपीएससी ने वर्ष 2019 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा कैलेंडर यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी देख सकते हैं।

दिए गए इस लिंक पर जाकर https://drive.google.com/file/d/1jvQbyErj1O4x8VVOZtRhjnQqJVsS7uhu/view

UPSC परीक्षा 2019 का कलैंड़र डादनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1)-2019 अधिसूचना- 31 अक्टूबर, 2018

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1)-2019 आवेदन-26 नवंबर तक

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1)-2019 परीक्षा-तीन फरवरी

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2)-2019 अधिसूचना-12 जून, 2019

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2)-2019 आवेदन-8 जुलाई तक

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2)-2019 परीक्षा-8 सितंबर



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story