गांव के स्कूलों में गणित व विज्ञान विषयों के अच्छे शिक्षकों को कायम रखना बेहद मुश्किल: नायडू

Shivakant Shukla
Published on: 1 Oct 2018 7:15 AM GMT
गांव के स्कूलों में गणित व विज्ञान विषयों के अच्छे शिक्षकों को कायम रखना बेहद मुश्किल: नायडू
X

नई दिल्ली: 100 डिजिटल कक्षाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे देश के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने भारत की शिक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि गांव के स्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के अच्छे शिक्षकों को कायम रखना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। स्कूलों की उच्च कक्षाओं में यह विषय विद्यार्थियों को नहीं पढ़ाए जा रहे हैं।

डिजिटल माध्यम से शिक्षा पर उन्होंने कहा

उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि अब डिजिटल माध्यम अपनाने के कारण स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर हो रहा है। डिजिटल कक्षाओं के वातावरण में विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित जैसे जटिल विषयों को समझने में आसानी होगी। डिजिटल तकनीक के जरिये लोगों को स्मार्ट मोबाइल फोन पर ज्ञान पहुंचाया जा सकता है।

गुड मार्निंग से सही है कि बच्चे नमस्कार बोलकर अभिवादन करें: नायडू

नायडू ने कहा,' आप विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दे सकते हैं, यह अच्छा है, लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके बच्चे को अंग्रेजी से पहले उसकी मातृभाषा आना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि गुड मार्निंग से सही है कि बच्चे नमस्कार बोलकर अभिवादन करें। उन्होंने कहा कि समाज के उचित विकास के लिए शिक्षा में असंतुलन अवश्य दूर किया जाना चाहिए।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story