×

झारखंड रिजल्ट: कभी भी आ सकता है 8वीं का नतीजा, ऐसे कर सकेंगे चेक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) आज यानि चार जून को आठवीं का रिजल्ट का एलान करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर तीन बजे के आसपास रिजल्ट जारी हो सकता है।

Shreya
Published on: 4 Jun 2020 9:31 AM GMT
झारखंड रिजल्ट: कभी भी आ सकता है 8वीं का नतीजा, ऐसे कर सकेंगे चेक
X

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) आज यानि चार जून को आठवीं का रिजल्ट का एलान करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर तीन बजे के आसपास रिजल्ट जारी हो सकता है। जेएसी 8वीं की परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी। जिसके रिजल्ट का बच्चे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज आखिरकार रिजल्ट का एलान किया जाएगा।

यह भी पढे़ं: निसर्ग तूफान का असर, यहां रात से ही हो रही जोरदार बारिश, बाढ़ जैसे बने हालात

कोरोना के चलते ऑनलाइन जारी किया जाएगा रिजल्ट

इस परीक्षा में करीब पांच लाख से ज्यादा बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था। कहा जा रहा है कि 9वीं की तरह 8वीं का रिजल्ट भी ऑनलाइन जारी किया जाएगा। तीन बजे तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपको अपना रिजल्ट चेक करना है तो आप jac.jharkhand.gov.in , jacresultonline.com और jacresults.com पर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए काउंसिल ने रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने का फैसला लिया है। बता दें कि झारखंड 8वीं और 9वीं क्लास के मिलाकर कुल नौ लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

यह भी पढे़ं: भारत-चीन की सेना में विवाद की वजह ये पैंगोंग झील, आइये जाने इसके बारे में

ऐसे रिजल्ट कर सकेंगे चेक

सबसे पहले छात्र jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।

यहां आप Class 8th result लिंक पर क्लिक करें।

नया पेज खुलने के बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें और फिर लॉगइन कर दें।

आपका रिजल्ट अब सामने आ जाएगा, यहां रोलनंबर चेक करें।

बता दें कि कक्षा नौवीं में 97.42 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। इस परीक्षा में करीब चार लाख 17 हजार छात्र शामिल हुए थे।ट

यह भी पढे़ं: अभी-अभी यहां 40 छात्रों और शिक्षकों पर चाकुओं से किया गया हमला, मची खलबली

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story