JAM 2025: 3 सितंबर से शुरू होंगे IIT JAM प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें देश के किन IIT संस्थानों में मिलेगा प्रवेश

JAM परीक्षा M . SC और PHD प्रोग्राम में प्रवेश के लिए सम्पन्न की जाती है, ग्रेजुएशन में निर्देशित अंक होने चाहिए कोई विशिष्ट कुल अंक या CGPA/CPI आवश्यकता नहीं है। योग्यता डिग्री उत्तीर्ण करने का प्रमाण 30 सितंबर, 2025 तक पेश किया जाना चाहिए। जो कैंडिडेट 2024 में स्नातक की अंतिम परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे भी इस परीक्षा के एटेम्पट को ज्वाइन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 19 Aug 2024 6:15 AM GMT
JAM 2025: 3 सितंबर से शुरू होंगे IIT JAM प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें देश के किन  IIT संस्थानों में मिलेगा प्रवेश
X

JAM 2025: स्नातकोत्तर उपाधि हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा , JAM 2025 के लिए पंजीकरण आगामी 3 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएंगे । जो भी अभ्यर्थी JAM पंजीरकण 2024 की प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे,11 अक्टूबर 2025 तक अधिकृत वेबसाइट jam 2025.iitd.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। JAM प्रवेश परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स देश भर के IIT और NIT संस्थानों में POST GRADAUTE एवं PHD पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने योग्य मान्य हो जाते हैं।

JAM सफल अभ्यर्थी को इन कोर्स में मिलता है प्रवेश

JAM ENTERANCE EXAM के माध्यम से देश के IITs में एमएससी, एमएससी (Tech), एमएस (Research), एमएससी- एमटेक (Dual Degree) ज्वाइंट एमएससी-PhD, एमएससी- PhD Dual Degree में प्रवेश प्रदान किया जाता है। वर्ष 2025 एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जायेगा। एग्जाम देशभर के लगभग 100 शहरों में आयोजित किया जायेगा। परीक्षा का माध्यम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा। एग्जाम संपन्न होने के बाद रिजल्ट 16 मार्च 2025 को घोषित होगा।

JAM परीक्षा के लिए तय योग्यता मापदंड

जो कैंडिडेट्स जैम JAM 224 प्रवेश परीक्षा में भाग लेने का विचार बना रहे हैं उन्हें प्रवेश तिथि से पहले अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की होनी चाहिए I इस परीक्षा को ज्वाइन करने के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा तय नहीं की गयी है ।

JAM क्रैक करने के बाद इन IIT संस्थान में मिलता है प्रवेश

JAM 2025, 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के अंतर्गत 89 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए तय 3,000 सीटों पर सीधे प्रवेश दिया जायेगा। JAM 2025 परीक्षा में सफल कैंडिड्ट्स को देश भर की जिन IIT आईआईटी में दाखिला JAM मेरिट के अनुसार दिया जायेगा उनमें ये संस्थान शामिल हैं
आईआईटी कानपुर,आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी, आईआईटी भिलाई,आईआईटी भुवनेश्वर,आईआईटी बॉम्बे,आईआईटी दिल्ली,आईआईटी (आईएसएम) धनबाद,आईआईटी गांधीनगर,आईआईटी गुवाहाटी,आईआईटी हैदराबाद,आईआईटी इंदौर,आईआईटी जम्मू,आईआईटी जोधपुर,,आईआईटी खड़गपुर,आईआईटी मद्रास,आईआईटी मंडी,आईआईटी पलक्कड़ आईआईटी पटना,आईआईटी रूड़की,आईआईटी रोपड़,आईआईटी तिरूपति IIT संस्थान शामिल हैं I

IIT के अलावा ये संस्थान भी देते हैं प्रवेश

IIT के अलावा जैम 2025 --26 सत्र के लिए पास हुए अभ्यर्थी को जिन संस्थानों में JAM स्कोर के आधार प्रवेश मिल सकता उनमें आईआईएससी और विभिन्न सीएफटीआई जैसे एनआईटी, डीआईएटी, आईआईईएसटी, आईआईएसईआर पुणे, आईआईएसईआर भोपाल, आईआईपीई, जेएनसीएएसआर और एसएलआईईटी जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान शामिल हैं

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story