JAWAHAR NAVODAY VIDYALAY ADMISSION 2025: नवोदय विद्यालय में आवेदन का आज अंतिम मौका, जानें कब होगी परीक्षा

JAWAHAR NAVODAY VIDYALAY ADMISSION 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) आज 23 सितंबर, 2024 को JNV चयन परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगी।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 23 Sep 2024 9:03 AM GMT
JAWAHAR NAVODAY VIDYALAY ADMISSION 2025:  नवोदय विद्यालय में आवेदन का आज अंतिम मौका, जानें कब होगी परीक्षा
X

JAWAHAR NAVODAY VIDYALAY ADMISSION 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 में आवेदन करने का आज 23 सितम्बर अंतिम दिन है I स्टूडेंट्स अधिकृत वेबसाइट (cbseitms.rcil.gov.in) पर जाकर 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जेएनवी के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय की नियमनुसार क्रमबद्ध तौर पर प्रत्येक जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय JNV स्थापित किया जायेगा है। इस समय 27 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 653 विद्यालय संचालित होती है । प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 6 में 80 स्टूडेंट्स को चयन परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाता हैI

पंजीकरण के लिए पूरी करनी है ये प्रक्रिया

जवाहर नवोदय विद्यालय 2025 में प्रवेश के लिए पंजीकरण करना होता है I इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी जरूरी है I जिन स्टूडेंट्स के पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, पेरेंट्स का नाम और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं।

जानें किस दिन होगी परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए पंजीकरण के लिए दो स्तरीय चरण नियोजित किए गए हैं I

चयन परीक्षा का पहला चरण शनिवार, 12 अप्रैल, 2025 को सुबह 11:30 बजे आयोजित होगा जिसके अंतर्गत जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम , हिमांचल प्रदेश , पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश के कुछ जिलों में ये परीक्षा आयोजित होगी I
चयन परीक्षा का दूसरा चरण शनिवार, 18 जनवरी, 2025 को सुबह 11:30 बजे आयोजित होगा I इसके अंतर्गत आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा।

कैसे करें आवेदन?

जो भी स्टूडेंट्स जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं वे अधिकृत वेबसाइट (cbseitms.rcil.gov.in) पर विजिट करें । उसके बाद नवोदय समिति के लिए दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। फॉर्म भरें उसके बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन पत्र जमा कर दें

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story