TRENDING TAGS :
JAWAHAR NAVODAY ADMISSION 2025: JNVST कक्षा 6 के लिए बढ़ी प्रवेश परीक्षा की तिथि , 23 सितम्बर तक दिया गया मौका
JAWAHAR NAVODAY ADMISSION 2025: नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी)-2025 के रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा एक सप्ताह आगे बढ़ा दी गयी है . नयी तिथि के अनुसार अब 24 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं
Jawahar Navoday vidyalay Admisson 2025: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की तरफ से जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ायी करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी सूचना है I समिति द्वारा नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी)-2025 के रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा एक सप्ताह आगे बढ़ा दी गयी है I नयी तिथि के अनुसार अब 23 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं I पहले ये तिथि आज यानि 16 सितम्बर निर्धारित थी I
अभिभावकों के पास एक और अवसर
आयु सीमा संबंधी निर्देश
जेएनवीएसटी कक्षा-6 में प्रवेश (जेएनवीएसटी-2025) लेने के लिए कुछ योग्यता तय की गयी है I यदि बच्चे निर्धारित नियमनुसार इन मानदंड को पूरा करते हैं तो वे ही प्रवेश ले सकते हैं I विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2013 से पूर्व और 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं होना चाहिए। अंतरिम रूप से चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय संबंधित सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की एक प्रति प्रस्तुत करनी होगी। यह सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा, जिनमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) शामिल हैं ताकि उनकी आयु सीमा की उचित गणना हो सके Iपात्रता
JNVST-2025 किसी जिले में कक्षा 5 में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को केवल उसी जिले के JNV में एडमिशन लेने की अनुमति है। कैंडिडेट्स उम्र सीमा व प्रमाण पत्र संबंधी जरूरी निर्देशों को ध्यान में रखें I
JNVST परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी
जवाहर नवोदय विद्यालय 2025 की प्रवेश परीक्षा दो चरणों में सम्पन्न की जाएगी। प्रथम चरण की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को सुबह 11.30 बजे से आयोजित की जाएगी। द्वितीय चरण की JNVST 2025 परीक्षा पहाड़ी क्षेत्रों के लिए 12 अप्रैल 2025 को सुबह 11.30 बजे से संचालित की जाएगी IJNVST में आवेदन का तरीका
स्टूडेंट्स या अभिभावक रजिस्ट्रेशन के लिए navodaya.gov.in पर जाएं। JNVST कक्षा 6 में रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए 2025 नवोदय विद्यालय विकल्प पर क्लिक करें। वहां आवेदन पत्र के अनुसार आवश्यक विवरण दर्ज करें I उसके बाद अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें I फॉर्म सब्मिट करने के बाद डाउनलोड करें। Next Story